Move to Jagran APP

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अजय राय का पलटवार, बोले- पूर्वांचल कभी नहीं रहा चंबल, पूछा; क्या क्लयाण सिंह...

अजय राय ने भाजपा की ओर से वाराणसी के विकास के दावे की भी पोल खोली। अजय राय ने कहा बीएचयू को एम्स दिलाने का दावा भी छलावा ही रहा। उन्होंने कहा ऐसे न जाने कितनी परियोजनाएं है जिसका मकसद सिर्फ लूट- खसोट करना रहा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र पांच न्याय- कांग्रेस की गारंटी व वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के लिए अपील पत्र जारी किया।

By vikas ojha Edited By: Mohammed Ammar Published: Thu, 25 Apr 2024 11:13 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 11:13 PM (IST)
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अजय राय का पलटवार

जागरण संवाददता, वाराणसी : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान कि पूर्वांचल कभी चंबल रहा... की निंदा करते हुए भाजपा की नीति और काशी के विकास को लेकर घेरा। कहा कि पूर्व में भी प्रदेश में भाजपा की सरकारें रही क्या उस समय के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह चंबल से थे।

loksabha election banner

पूर्वांचल की माटी देश का भविष्य तय करती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन व पाटी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दूसरे दिन गुरुवार को अपने आवास पर आइएनडीआइए गठबंधन के नेताओं के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

10 सालों में सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा : राय

उन्होंने कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र पांच न्याय- कांग्रेस की गारंटी व वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के लिए अपील पत्र जारी किया। यह मोदी के दस साल जनता बेहाल शीर्षक से है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। बेरोजगारी युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कमरतोड़ महंगाई गरीबों और मध्यम वर्ग का जीवन बेहद मुश्किल बना रही है।

किसान को मेहनत का मोल नहीं मिल रहा है। मजदूर अपना खून पसीना जलाकर भी परिवार का पेट नहीं भर पा रहा। बेटियां अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए सड़कों पर बैठी हैं। कुछ चुनिंदा धनकुबेर सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपने फायदे के लिए कठपुतली की तरह नचा रहे हैं।

अजय राय ने भाजपा की ओर से वाराणसी के विकास के दावे की भी पोल खोली। कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नाम पर सैकड़ो मंदिर व हजारों मूर्तियां तोड़ी गई। बाबा विश्वनाथ जी के कचहरी को खत्म कर दिया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे वाराणसी में 10 वर्षों में एक भी कार्य नहीं हुए है।

योजनाएं सिर्फ छलावा : राय

बीएचयू को एम्स दिलाने का दावा भी छलावा ही रहा। अस्सी घाट के उस पार करोड़ों की लागत से नहर क्यों बनी, आज तक जवाब नहीं मिला। टेंट सिटी का फ्लाप शो जनता के सामने रहा। ऐसे न जाने कितनी परियोजनाएं है जिसका मकसद सिर्फ लूट- खसोट करना रहा। काशी को स्मार्ट सिटी का नाम लेकिन सीवेज सफाई के मुकम्मल इंतजाम न होने से सफाई के दौरान कई कर्मी अब तक दम तोड़ चुके हैं। गंगा में आज भी नालों का गिरना जारी है।

प्रधानमंत्री के मंगलसूत्र वाले बयान पर भी अजय राय ने सवाल उठाए। कहा कि पिछले 10 सालों में मंगलसूत्र बिके नोटबंदी में, मंगलसूत्र बिके इलाज में, मंगलसूत्र बिके बेरोज़गारी से जूझने में। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राघवेंद्र चौबे, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे दादा, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रामशंकर पटेल, प्रो.सतीश राय, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा विष्णु शर्मा ,शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.