Move to Jagran APP

गगन शक्ति: आगरा एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी पर उतरे सुखोई-230 और मालवाहक जहाज एएन-32, लोगों में दिखा उत्साह

UP News आगरा एक्सप्रेसवे पर उतरे मालवाहक समेत लड़ाकू विमान। गगन शक्ति अभ्यास में शामिल हुए चार सुखोई विमानों ने लैंडिग के साथ किया टच डाउन। मालवाहक विमान एएन 32 की भी हवाई पट्टी पर करवाई गई सफल लैंडिंग। डमी मिसाइल लेकर उड़े विमान। सेना के पराक्रम को देखकर लोगों में दिखा उत्साह। दो मिनट के अंतराल में दो विमानों ने टच डाउन किया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 07 Apr 2024 10:26 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:26 PM (IST)
सुखोई विमान हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। विषम परिस्थिति में भी दुश्मन को करारा जवाब देने का वायु सेना ने रविवार को अभ्यास किया। आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों के साथ मालवाहक विमान की भी सफल लैंडिंग का अभ्यास हुआ। हवाई लड़ाकों के एक्सप्रेसवे पर उतरने का दृश्य देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह रहा।

loksabha election banner

सबसे पहले दोपहर 1:53 बजे दो सुखोई विमानों ने हवाई पट्टी पर लैंडिंग की। दोनों विमान हवाई पट्टी पर स्थापित किए गए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) के पास जाकर खड़े हो गए। उसके बाद लखनऊ की ओर से 2:07 बजे आए दो अन्य सुखोई हवाई पट्टी के ऊपर से गुजरे। पांच मिनट बाद ही दो विमानों ने सफल टच डाउन किया।

दो विमानों ने दो मिनट के अंतराल में किया टच डाउन

10 मिनट बाद दो मिनट के अंतराल में दो सुखोई विमानों ने टच डाउन किया। उसके सात मिनट बाद तीन मिनट के अंतराल में एटीसी के पास खड़े दोनों सुखोई ने डमी मिसाइल लोड होने के बाद आगरा की तरफ उड़ान भरी। उसके ठीक चार मिनट बाद एडवांस लाइट हेलीकाप्टर ने लैंडिंग की, जिसमें प्रयागराज कमांड आफिस से आए सेना के अधिकारी ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ेंः Murder In Love Triangle: दोस्त के साथ मिलकर की हत्या, बोरे में भरकर प्रेमी की लाश को फेंक गई प्रेमिका, हैरान करने वाला खुलासा

3:44 बजे यह हेलीकाप्टर उड़ गया। 3:54 बजे मालवाहक एएन 32 ने लैंडिंग की और आधा घंटे बाद उसने भी उड़ान भरी। वायुसेना के अभ्यास के दौरान डीएम गौरांग राठी व पुलिस अधिकारियों के साथ एयर फोर्स के अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हवाई पट्टी के साढ़े तीन किमी के एरिया में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।

ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed Family: ...तो ईद पर पुलिस की गिरफ्त में होंगी तीन ‘लेडी डान’!, शाइस्ता पर 50 तो जैनब और आयशा पर है 25 हजार का इनाम

विमानों की लैंडिंग के बाद हवाई पट्टी पर पहुंचा कुत्ता

हवाई पट्टी पर दो विमानों की लैंडिंग के बाद कुत्ते के पहुंचने पर यूपीडा और स्थानीय पुलिस के सुरक्षा बंदोबस्त की कलई खुल गई। हालांकि हवाई पट्टी पर पेट्रोलिंग करते वायु सैनिकों की मुस्तैदी के कारण विमानों की लैंडिग को कोई खतरा नहीं हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.