Move to Jagran APP

Kairana Lok Sabha Seat Voting: कैराना के चुनावी रण में 14 प्रत्याशी उतरे, 17 लाख 22 हजार मतदाता करेंगे किस्मत का फैसला

कैराना लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा शामली थानाभवन कैराना नकुड व गंगोह के 1750 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है। इसमें 17 लाख 22 हजार 432 मतदाता 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। मतदान के लिए जिले से 968 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू होकर सायं छह बजे तक चलेगा।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Published: Fri, 19 Apr 2024 06:15 AM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2024 06:15 AM (IST)
Kairana Lok Sabha Seat Voting: कैराना के चुनावी रण में 14 प्रत्याशी उतरे।

जागरण संवाददाता, शामली। कैराना लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा शामली, थानाभवन, कैराना, नकुड व गंगोह के 1750 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है। इसमें 17 लाख 22 हजार 432 मतदाता 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। 

loksabha election banner

मतदान के लिए जिले से 968 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू होकर सायं छह बजे तक चलेगा। डीएम ने स्पष्ट किया मतदान में गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कैराना लोकसभा क्षेत्र से 1750 पोलिंग स्टेशन है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि कैराना लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 जोन व 161 सेक्टरों में बांटा गया है। कैराना लोकसभा क्षेत्र में 296 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए है।

इनमें 474 मतदान स्थल है। कुल वल्नरेबल मजरे 156 है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कैराना लोकसभा क्षेत्र के 872 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

ईवीएम में कैद होगी 14 प्रत्याशियों की किस्मत

भाजपा, बसपा और सपा समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इन सभी की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं के 17 लाख 22 हजार 432 मतदाता चुनावी महापर्व में शिरकत करेंगे। 

इनमें 921820 पुरुष व 800518 महिला मतदाता और 871 थर्ड जेंडर के मतदाता है। इसके साथ ही जिले में युवा मतदाताओं की संख्या आठ लाख 66 हजार 485 है। इनमें से 22795 मतदाता आज पहली बार मतदान करेंगे।

प्रत्याशी दल चुनाव चिह्न
इकरा हसन सपा साइकिल
प्रदीप चौधरी भाजपा कमल
श्रीपाल राणा  बसपा हाथी
ओमबीर आजाद अधिकार सेना  भाला फेंक
जाहिद  सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑटो रिक्शा
नंद किशोर  आपकी अपनी पार्टी पीपल्स  बैटरी टार्च
प्रीति कश्यप राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी ट्रक 
विक्रम सैनी अखंड भारत स्वतंत्र पार्टी गन्ना किसान
मौ. कादिर निर्दलीय कांच का गिलास
मनोज राणा निर्दलीय केतली
योगेश निर्दलीय बल्लेबाज
विकास कुमार निर्दलीय चूड़ियां
विक्रम सिंह निर्दलीय  फोन चार्जर
शोकिन्द्र कुमार निर्दलीय एयर कंडीशनर

वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी भी होगी

डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने बताया कि शामली, कैराना, थानाभवन निर्वाचन के मतदेय स्थलों पर मतदान कराने के लिए मतदान पार्टियां मतदेय स्थलों पर पहुंच चुकी हैं। 

शामली जिले के कुल 457 मतदान केंद्रों के कुल 968 मतदेय स्थलों को 11 जोन एवं 93 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इनमें 11 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 11 जोनल पुलिस अफसरों तथा 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं इतने ही पुलिस ऑफिसर की तैनाती की गई है। 

इन मतदेय स्थलों में से 485 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग और 247 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी 98 मतदान केंद्रों पर 98 माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा मतदान सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला शामली में मतदान के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत जिला कंट्रोल रूम के नंबरों पर की जा सकती है।

चुनाव में कड़े सुरक्षा प्रबंध

जिले में मतदान के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। शामली जिले की तीन विधानसभा में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। यहां पुलिस पीएसी व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। वहीं प्रेक्षक, डीएम व एसपी के साथ ही मंडलायुक्त व डीआईजी भी निरंतर भ्रमण करते रहेंगे। 

  • कंट्रोल रूम नंबर- 01398-270078
  • चुनाव पर्यवेक्षक का नंबर- 01398-270203
  • सामान्य प्रेक्षक- 8923481364
  • राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन नंबर- 1950 
  • दैनिक जागरण के नंबर- 9627485538, 7983883963।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.