Move to Jagran APP

Monkey Attack: यूपी के इस जिले में लोग बंदरों से हैं परेशान, घर से निकलते ही कर देते हैं हमला , एक की जा चुकी है जान

Monkey Attack संतकबीरनगर जिले में लोग बंदरों से परेशान हैं। यहां शिवपूजन के छत पर पहुंचने पर बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया था। इससे वह घायल हो गए थे। बीआरडी मेडिकल कालेज-गोरखपुर में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी। वहीं मंदिर जा रहे बखिरा कस्बा निवासी हरिशंकर पुत्र श्यामसुंदर बंदरों के हमले में घायल हो गए थे।

By Dilip Pandey Edited By: Vivek Shukla Published: Mon, 01 Apr 2024 12:40 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2024 12:40 PM (IST)
बखिरा कस्बा के लोग बंदरों से परेशान हैं।

जागरण संवाददाता, बखिरा। संतकबीरनगर जिले में लोग बंदरों से परेशान हैं। यहां बखिरा क्षेत्र में बाहर से लेकर घर के अंदर तक ये घूस जाते हैं। घर में रखे कपड़ों काे उठाना व उसे फाड़ना, रसोई कक्ष से खाने का सामान लेकर भाग जाते हैं। इसकी वजह से महिलाएं घर के छत पर कपड़ा सुखाने सहित अन्य सामान लेकर जाने में भयभीत रहती हैं। समूह में रहने वाले ये बंदर कभी-कभी हमला कर देते हैं।

loksabha election banner

बखिरा कस्बा निवासी रामचंद्र, श्याम, रवीश, पप्पू, बृजेश, वंशीधर, अमरनाथ, कृष्ण कुमार आदि ने कहा कि हर दिन सुबह के समय बंदर सड़क पर टहलते हुए दिखते हैं। कभी-कभी ये समूह में रहते हैं। ये अक्सर किसी को मार देते हैं, काट लेते हैं। पूर्व में मंगल बाजार निवासी 60 वर्षीय शिवपूजन पुत्र रामलखन के छत पर पहुंचने पर बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया था। इससे वह घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें- अपने ही शहर में अमिताभ बच्चन के खिलाफ लगा था पोस्‍टर, 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है..'

बीआरडी मेडिकल कालेज-गोरखपुर में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी। वहीं मंदिर जा रहे बखिरा कस्बा निवासी हरिशंकर पुत्र श्यामसुंदर बंदरों के हमले में घायल हो गए थे। उनका एक हाथ टूट गया था व शरीर के अन्य अंगों में काफी चोट लगी थी।

इसे भी पढ़ें- मतदान से पहले चुनाव आयोग ने इस काम पर लगाई रोक, अब बूथ से किसी को नहीं लौटना पड़ेगा वापस

नगर पंचायत बखिरा के चेयरमैन मो. आमिर अंसारी ने कहा कि वन विभाग के सहयोग से बंदरों को पकड़वाकर उन्हें काफी दूर जगह छोड़ा जाएगा। जिससे यह समस्या दूर हो सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.