Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: 22 थाना-52 हजार संदिग्ध पाबंद; राजस्थान-हरियाणा की सीमाएं भी होंगी सील, मथुरा में चुनाव के लिए सख्त हुई पुलिस

Mathura News In Hindi 60 स्थानों पर लगे बैरियर आज शाम से सीमाएं सील। नेशनल हाईवे से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले मार्गों पर पुलिस की पिकेट पूछताछ व चेकिंग के बाद जिले में प्रवेश देगी। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बाहर से आए पुलिस बल ने क्षेत्र में पैदल मार्च के साथ संदिग्धों पर भी निगरानी रखनी शुरू कर दी है।

By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Published: Wed, 24 Apr 2024 09:08 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:08 AM (IST)
60 स्थानों पर लगे बैरियर, आज शाम से सीमाएं सील

जागरण संवाददाता, मथुरा। लोकसभा चुनाव को दो दिन शेष बचे हैं। अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय सीमाओं के 60 स्थानों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। 190 सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। जिले में 26 अप्रैल को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस ने 22 थानों से 52 हजार संदिग्ध लोगों को पाबंद किया है। चुनाव प्रचार के समाप्त होते ही बुधवार शाम से जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी।

loksabha election banner

26 अप्रैल को है मतदान

26 अप्रैल को द्वितीय चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है। राजस्थान-हरियाणा सीमा से जुड़े 25 और अंतरजनपदीय सीमा के 35 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। बिना चेकिंग के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक बैरियर पर दो से तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी बैरियर पर 190 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

पुलिस के उच्चाधिकारी चेकपोस्ट और बैरियर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। बुधवार को चुनाव प्रचार के समाप्ति के बाद शाम पांच बजे से सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। चेकिंग के बाद ही वाहनों को एंट्री दी जाएगी। 

ये भी पढ़ेंः PM Modi Agra Rally: पीएम मोदी की जनसभा के लिए रूट डायवर्जन, सुरक्षा के लिए बाजार बंद कराने की तैयारी

22 थानों से 52 हजार लोग पाबंद

जिले में शांतिपूर्वक और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए 22 थानों से 52 हजार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पाबंद किया है। इस हिसाब से औसतन एक थाने से 23 सौ के करीब लोग पाबंद हुए हैं। पुलिस की टीमें पाबंद किए गए संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं।

यह संभालेंगे व्यवस्था

  • 05-एसपी
  • 11-सीओ
  • 79-इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर
  • 3702-हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल-
  • 2838- होमगार्ड
  • 2500-अर्द्धसैनिक बल
  • इन सीमाओं पर बैरियर
  • 25-इंटर स्टेट
  • 35-इंटर डिस्टिक
  • यह हुई कार्रवाई
  • 52000-पाबंद
  • 137-गुंडाएक्ट
  • 04-गैंगस्टर

ये भी पढ़ेंः School Time Change: माैसम विभाग की लू की चेतावनी, यूपी के इस जिले में बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे होगी छुट्टी

मतदान प्रचार समाप्त होते ही जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। - डा.अरविंद कुमार, एसपी सिटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.