Move to Jagran APP

बिहार पुलिस को यूपी में बदमाशों से भीड़ना पड़ा भारी, दारोगा को गोली लगते ही जान बचाकर भाग गई पूरी टीम, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Attack on Bihar Police बिहार पुलिस आए दिन शराब की बरामदगी करती है। बिहार के विशंभरपुर थाने की पुलिस टीम छापामारी करने पहुंची तो धंधेबाज पत्थरबाजी करने लगे। बचाव में बिहार पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बिहार पुलिस में दारोगा सरोज कुमार को गोली लग गई और धंधेबाजों ने एक दारोगा का सर्विस रिवाल्वर छीन लिया। बिहार पुलिस की टीम जान बचाकर भागी।

By Rajnish Kumar Tripathi Edited By: Vivek Shukla Published: Fri, 05 Apr 2024 08:41 AM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2024 09:05 AM (IST)
बिहार में शराब बंदी के बाद यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब की तस्करी जोरों पर है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। Attack on Police शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए यूपी के कुशीनगर जिले में दबिश देने आई बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस की टीम पर तस्करों ने हमला बोल दिया। बिहार सीमा से सटे तरयासुजान के अहिरौलीदान, लोकनहा में हुई मुठभेड़ के दौरान तस्करों ने बिहार पुलिस के दारोगा को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

loksabha election banner

दूसरे दारोगा की सर्विस रिवाल्वर छीन ली। सूचना पर कुशीनगर जिले की तरयासुजान थाना पुलिस के पहुंचने पर तस्कर फरार हुए। कुशीनगर पुलिस ने रिवाल्वर बरामद कर बिहार पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद से धंधेबाज घर छोड़कर फरार हैं।

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के शहर में इस वजह से गरजा बुलडोजर, देखने वालों की जुटी भीड़

बिहार में शराब बंदी के बाद यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब की तस्करी जोरों पर है। बिहार पुलिस आए दिन शराब की बरामदगी करती है। बिहार के विशंभरपुर थाने की पुलिस टीम छापामारी करने पहुंची तो धंधेबाज पत्थरबाजी करने लगे। बचाव में बिहार पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

इस दौरान बिहार पुलिस में दारोगा सरोज कुमार को गोली लग गई और धंधेबाजों ने एक दारोगा का सर्विस रिवाल्वर छीन लिया। बिहार पुलिस की टीम जान बचाकर भागी।

इसे भी पढ़ें- रामलला सोने के कटोरे में पांच बार ग्रहण करते मधुपर्क, इस वजह से भोग में शामिल किया गया दही

प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान ने बताया कि बिहार पुलिस, यूपी की सीमा में बिना सूचना दिए ही छापेमारी करने आई थी। इस दौरान शराब के धंधेबाजों ने हमला बोल दिया। पुलिस अधीक्षक गोपलगंज स्वर्ण प्रभात से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.