Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में निकल रही थी मतदाता जागरूकता रैली, शरारती छात्र ने मधुमक्खियों के छत्ते में मारा पत्थर और फिर...

Hathras News In Hindi Today मतदाता जागरूक रैली के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। रैली में अफरातफरी मच गई। कई बच्चे मधुमक्खियों के हुए अचानक हमले में घायल हो गए। इसके बाद किसी ने अपने दुपट्टे से तो किसी ने बैनर से ढककर अपनी जान बचाई। हमले में कई विद्यार्थी शिक्षक और बीईओ घायल हो गए। सभी का सीएचसी पर उपचार कराया गया।

By Akash raj singh Edited By: Abhishek Saxena Published: Wed, 03 Apr 2024 09:09 PM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2024 09:09 PM (IST)
Hathras News: अस्पताल में भर्ती शिक्षक व छात्राएं।

संवाद सूत्र, सासनी/हाथरस। केएल जैन इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता रैली से पहले बुधवार को मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी मच गई। अचानक हुए इस हमले से कालेज परिसर में भगदड़ मच गई। 

loksabha election banner

लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को सासनी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जानी थी। इसके लिए सुबह से ही परिषदीय व इंटर कालेजों के छात्र-छात्राएं यूनीफार्म में बैनरों प पटि्टकाओं के साथ कालेज परिसर में एकत्रित होने लगे। रैली जैसी शुरू होती उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

जान बचाने के लिए कमरों में घुसे

अचानक हुए इस हमले से वहां भगदड़ मच गई। शिक्षक और विद्यार्थी कमरों की ओर भागे। तब जाकर खुद को बचा सको। छात्राओं व शिक्षिकाओं ने अपने दुपट्टे से शरीर को ढककर अपनी जान बचाई। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Vrindavan: अनोखी है ठा. बांकेबिहारी मंदिर की ये परम्परा, इस दिन नीम की पत्ती और मिश्री खाते हैं ठाकुरजी

रैली के लिए कन्या इंटर कालेज, विद्यापीठ इंटर कालेज, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नंबर एक व तीन, संविलियन विद्यालय बिजली घर व समामई के विद्यार्थी शामिल थे। मधुमक्खियों के हमले में बीईओ अखिलेश प्रताप सिंह, शिक्षिका डा. सतना, गोपी अग्रवाल, पूनम शर्मा, विजय आर्य, छात्रा दिव्या सहित 12 लोग घायल हो गए। किसी ने विद्यार्थियों का हाल नहीं पूछा। सीडीओ एसपी मिश्र ने रैली शुभारंभ की।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: यूपी की सबसे चर्चित सीट मैनपुरी पर मायावती ने घाेषित किया प्रत्याशी, सामान्य कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार

धुआं कर बचाए बच्चे

शिक्षक बताते हैं कि उस समय परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी सासनी सहित सभी विद्यार्थी रैली की शुरुआत करने जा रहे थे। तभी किसी शरारती बच्चे ने पीपल के पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों के छत्ते पत्थर मार दिया। इससे कुपित मधुमक्खियों के झुंड ने रैली में आए विद्यार्थियों सहित शिक्षकों पर हमला कर दिया। आग जला धुआं कर मधुमक्खियां को भगाया। घायल हुए विद्यार्थियों का सीएचसी पर उपचार कराया।

विद्यार्थियों के बोल

विद्यार्थियों को मधुमक्खियों के हमले के बारे कोई पता नही था। अचानक हमला होने से विद्यार्थियों में भगदड़ मच गई। कोई वहां बचाने वाला नहीं था। - अंजली, छात्रा

पीपल के पेड़ के नीचे बच्चों को एकत्रित किया गया। सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं थे। मधुमक्खियों के हमले के बाद बस जान बचाना मुश्किल हो रहा था। - दिव्या, छात्रा

किसी बाहर के शरारती छात्र ने पीपल के पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों के छत्ते में पत्थर फेंक दिया था। इसके कारण मधुमक्खियों ने उग्र रूप धारण कर लिया और विद्यार्थी एवं शिक्षकों पर भी हमला किया। घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया दिया गया है। - डा. दीपक जैन, प्रधानाचार्य केएल जैन इंटर कालेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.