Move to Jagran APP

UP Police की गैंगस्टर और उसके दो भाइयों पर बड़ी कार्रवाई, 4.42 करोड़ की संपत्ति जब्त, समाज में आतंक पैदा करते थे दोनों भाई

Firozabad Crime News In Hindi Today गैंगस्टर व उसके दो सदस्य भाइयों की 4.42 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। इसका किसी ने विरोध भी नहीं किया। पुलिस ने कुछ गाड़ियाें को भी जब्त किया है। गैंगस्टर पर एक दर्जन से अधिक और उसके दो भाइयों पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। समाज में इन्होंने आतंक पैदा कर रखा था।

By Kartikey Nath Dwivedi Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 15 Apr 2024 04:57 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2024 04:57 PM (IST)
UP Police की गैंगस्टर और उसके दो भाइयों पर बड़ी कार्रवाई, 4.42 करोड़ की संपत्ति जब्त।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर व उसके दो गैंगस्टर भाइयों की 4.42 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई साेमवार को की। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित था। कार्रवाई का विरोध नहीं हुआ।

loksabha election banner

उत्तर क्षेत्र के सविता नगर निवासी गैंगलीडर सुखवीर और उसकी गिरोह के सदस्य उसके दो भाई रामवीर व रिंकू घटनाएं कर समाज में आतंक पैदा करते हैं। सुखवीर के विरुद्ध 14, रामवीर पर पांच और रिंकू पर चार मुकदमे हैं। ये दोनों भी उत्तर थाने के गैंगस्टर हैं। कुछ दिन पहले डीएम ने इन तीनों भाइयों की संपत्ति कुर्क कर जब्त करने के आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ेंः Judicial Officers Transfer: न्यायिक अधिकारियों का तबादला, मोहम्मद तौशिक रजा बदायूं के नए सीजेएम, देखें किसे कहां मिली पोस्टिंग

जब्त की संपत्ति

इस कड़ी में सीओ सिटी हिमांशु गौरव और उत्तर थाने के एसओ वैभव सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर 4.42 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की।

ये भी पढ़ेंः Sikar Car Accident: वो आखिरी कॉल, जिस पर किसी ने नहीं किया भरोसा...सात लोगों की मौत से छाया मातम, सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने गए थे

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने दयालनगर कोटला रोड स्थित दुकान, सैलई, महादेव नगर, महावीर नगर, सविता नगर में तीन प्लाट, कुशवाहा नगर, रैपुरा, गौंछ, सुखमलपुर निजामाबाद, सरमई में कुल मिला कर 16 प्लाट, दो कार और बुलेट को कुर्क कर जब्त करने की कार्रवाई की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.