Move to Jagran APP

'भाजपा को हमारे सैफई परिवार से परेशानी, परिवार फिर जीतेगा'; BJP पर जमकर बरसे शिवपाल यादव

पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा के खिलाफ जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को हमारे सैफई परिवार से दिक्कत है। श्रीरामंदिर के मामले पर कहा कि सभी देवी-देवता हमारे व सभी समाजवादियों के दिल में हैं। चुनाव में हो रही गड़बड़ियों की शिकायत वह चुनाव आयोग से कर रहे हैं। आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए।

By brajesh mishra Edited By: Abhishek Pandey Published: Tue, 23 Apr 2024 08:43 AM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:43 AM (IST)
भाजपा को हमारे सैफई परिवार से परेशानी, परिवार फिर जीतेगा : शिवपाल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। (Lok Sabha Election 2024) पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा के खिलाफ जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को हमारे सैफई परिवार से दिक्कत है।

loksabha election banner

श्रीरामंदिर के मामले पर कहा कि सभी देवी-देवता हमारे व सभी समाजवादियों के दिल में हैं। चुनाव में हो रही गड़बड़ियों की शिकायत वह चुनाव आयोग से कर रहे हैं। आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए।

सोमवार को शहर से सटे गांव कुइयां बूट में सपा प्रत्याशी डा. नवल किशोर शाक्य के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हनुमान सहित सभी देवी-देवता हमारे सहित सभी समाजवादियों के दिल में हैं। निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है। हम आयोग से शिकायतें कर रहे हैं, कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आइएनडीआइ गठबंधन जीतेगा और गठबंधन का ही प्रधानमंत्री बनेगा। सरकार विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआइ व इनकम टैक्स की छापेमारी कर प्रताड़ित कर रही है। सपा प्रदेश में सभी सीटें जीतेगी। भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना के साथ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी लोग गली-मुहल्लों में जाकर सपा की नीतियां बताएं। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। सात मई को बदायूं का मतदान हो जाएगा। इसके बाद वह फिर यहां आएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग झूठे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई व बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। इससे पूर्व भंते नागसेन व भंते चैतिसिक बोधि ने धम्म प्रार्थना के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। सभा में पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नूबाबू, जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंंह यादव, नगर अध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा, पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी आदि मौजूद रहे।

किसानों व युवाओं से किये गए थे झूठे वादे

मोहम्मदाबाद : कस्बा के रोहिला चौराहे पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा धोखेबाज पार्टी है। किसानों की आय दोगुनी करने, दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने व हर खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा झूठा निकला। युवाओं से नौकरी के लिए फार्म भरवाए गए। आठ बार पर्चा लीक हो गया।

उन्होंने सपाइयों से कहा कि गांव-गली में जाएं और 90 प्रतिशत वोट डलवाएं। डा. लक्ष्मण यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, रामसेवक यादव, राशिद जमाल सिद्दीकी, कांग्रेस की कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।

इसे भी पढ़ें: सपा के गढ़ में जयवीर सिंह पर इतिहास रचने की चुनौती, तीन वजह जो बढ़ा सकती हैं डिंपल यादव की मुश्किलें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.