Move to Jagran APP

ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी सारनाथ एक्सप्रेस; रेलवे ट्रैक के तार पर ही गिर गया था पेड़

मंगलवार की शाम मौसम में आए बदलाव के साथ तेज हवा शुरू हो गई। इसी के साथ चौरी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप रेललाइन के किनारे स्थित एक शीशम का पेड़ रेललाइन के तार पर ही गिर गया। इससे तार टूटने व शार्ट सर्किट से चिंगारी उठने लगी। इसी बीच भदोही से वाराणसी की ओर जा रही दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच...

By Mohammad Ibrahim Edited By: Riya Pandey Published: Tue, 23 Apr 2024 09:05 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:05 PM (IST)
ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

संवाद सूत्र, चौरी (भदोही)। भदोही से वाराणसी की ओर जा रही सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के चालक की सतर्कता के चलते वाराणसी-जंघई रेलखंड की लाइन पर मंगलवार को करीब 4.15 बजे उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब शीशम का पेड़ रेलवे ट्रैक के ऊपर ट्रेन संचालन के लिए लगे तार पर गिर पड़ा।

loksabha election banner

चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। इसके पश्चात पहुंचे रेल विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ की डालियों को काटकर हटाते हुए तार ठीक किया। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही। माना जा रहा था कि ट्रेन आगे बढ़ती व तार की जद में बोगियां आती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मंगलवार की शाम मौसम में आए बदलाव के साथ तेज हवा शुरू हो गई। इसी के साथ चौरी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप रेललाइन के किनारे स्थित एक शीशम का पेड़ रेललाइन के तार पर ही गिर गया। इससे तार टूटने व शार्ट सर्किट से चिंगारी उठने लगी। इसी बीच भदोही से वाराणसी की ओर जा रही दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- Bhadohi Accident: बारातियों से भरी बोलेरो पेड़ से टकराई, ड्राइवर की मौत; एक की हालत गंभीर

चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

चालक ने आगे की स्थिति देख सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकने व आगे तार से चिंगारी उठते देख कुछ यात्री निकलकर दूर पहुंच गए। चालक की ओर से दी गई सूचना पर पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने पेड़ को काटकर हटाने के बाद तार को जोड़कर ठीक किया। इसके बाद ट्रेन आगे को रवाना हुई।

परसीपुर के स्टेशन अधीक्षक विद्यासागर श्रीवास्तव ने बताया कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि ट्रेन करीब एक घंटे से अधिक समय तक रूकी रही। 4.15 बजे पहुंचे ट्रेन 5.28 बजे आगे को रवाना हो सकी।

यह भी पढ़ें- Rinku Singh︙दुनिया में धमाल मचाने वाले भारतीय रेसलर वीर महान ने छोड़ा WWE का साथ, बताई वजह- बात जब भारतवासियों…


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.