Move to Jagran APP

भदोही के लोगों के लिए खुशखबरी, नगर पंचायत का बनेगा नया कार्यालय; जमीन की तलाश शुरू

Bhadohi Latest News सात दशक पुराने नगर पालिका परिषद भदोही के कार्यालय निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। अधिशासी अधिकारी की मांग पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने एसडीएम भदोही को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है। वर्ष 1949 में नगर पंचायत की स्थापना के दौरान स्थापित कार्यालय अब न सिर्फ छोटा पड़ रहा है बल्कि लोगों का वहां पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है।

By Jitendra Upadhyay Edited By: Abhishek Pandey Published: Sun, 21 Apr 2024 11:40 AM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2024 11:40 AM (IST)
जमीन की तलाश शुरू, नपा भदोही का बनेगा नया कार्यालय भवन

जागरण संवाददाता, भदोही। सात दशक पुराने नगर पालिका परिषद भदोही के कार्यालय निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। अधिशासी अधिकारी की मांग पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने एसडीएम भदोही को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

वर्ष 1949 में नगर पंचायत की स्थापना के दौरान स्थापित कार्यालय अब न सिर्फ छोटा पड़ रहा है बल्कि घनी आबादी के बीच होने के कारण विस्तारित क्षेत्र के लोगों के लिए पहुंचना असुविधाजनक हो रहा है। सीमा विस्तार के बाद नगर का क्षेत्रफल बढ़कर 38 वर्ग किमी हो चुका है, जबकि आबादी डेढ़ लाख से उपर पहुंच चुकी है।

करीब सात दशक पहले बना कार्यालय भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। ऐसे में नया कार्यालय बनाने की योजना पर काफी दिनों से विचार हो रहा था। पिछले दिनों जिलाधिकारी के समक्ष समस्या उठाते हुए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी।

ईओ का कहना है कि जमीन मिलने के बाद स्टीमेट तैयार किया जाएगा। जबकि नया कार्यालय बनने के बाद पुराने कार्यालय को साफ सफाई संसाधनों पार्किंग व अन्य सामानों के स्टोर के रूप में उपयोग किया जाएगा। भदोही नगर पंचायत का गठन देश को आजादी मिलने के कुछ दिनों के बाद हो गया था। एक अप्रैल 1948 को प्रथम चेयरमैन के रूप में एमए समद को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

उस दौरान अहमदगंज गजिया में नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया। जबकि वर्ष 1979 में भदोही को नगर पालिका परिषद का दर्जा मिला। इसके बाद कार्यालय को विस्तार दिया गया। समय समय पर परिसर में नए भवन व अधिकारियों के लिए कक्ष का निर्माण कराया गया।

नपा गठन के समय 20 हजार थी आबादी

- वर्ष 1948 में नगर पंचायत के गठन के समय नगर की कुल आबादी 15 से 20 हजार थी जिसमें दिन प्रतिदिन वृद्धि होती रही। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर की आबादी 94652 दर्ज की गई थी। जबकि नगर का क्षेत्रफल 12 वर्ग किमी था। सितबंर वर्ष 2021 में सीमा विस्तार के बाद आबादी में जहां 44 हजार की वृद्धि हुई वहीं क्षेत्रफल में व्यापक उछाल आया तथा नगरीय क्षेत्र 38 वर्ग किमी तक फैल गया है।

वर्तमान समय भदोही नगर पालिका परिषद

25 : वार्ड थे वर्ष 2017 के चुनाव में

28 : वार्ड हुए सीमा विस्तार के बाद

1,18,811 : नपा में मतदाता

1.38 : लाख आबादी (2011 की जनगणना के अनुसार)

डेढ़ से दो बीघा जमीन की जरूरत

नगर की आबादी, क्षेत्रफल, कर्मचारियों की संख्या तथा संसाधनों की उपलब्धता के मद्देनदर कार्यालय काफी छोटा पड़ रहा है। इसका बहुत पहले विस्तार देना चाहिए था। पूर्व में विचार किया गया होगा लेकिन अब नए कार्यालय की स्थापना आवश्यक हो गया है। फिलहाल नए कार्यालय के लिए डेढ़ से दो बीघा जमीन की जरूरत है। इस संबंध में जिलाधिकारी से मांग की गई थी।

उन्होंने एसडीएम को नगरीय क्षेत्र की सरकारी जमीनों की स्थिति का आंकलन कर पालिका की सुपुर्दगी में देने का निर्देश दिया है। जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद सुविधा के अनुसार नए कार्यालय की आधारशिला रखी जाएगी।

धर्मराज सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद भदोही


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.