Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में डीजे का गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चली लाठियां, किशोर की मौत

बरात इसी जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बनुआ गांव से आई थी। बरात गांव पर पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने जलपान कराना शुरू किया। इसी दौरान डीजे बजना भी शुरू हो गया। डीजे पर बज रहे गाने को लेकर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जब तक अन्य लोग कुछ समझ पाते मामला मारपीट में तब्दील हो गया।

By Vivek Shukla Edited By: Vivek Shukla Published: Tue, 23 Apr 2024 03:10 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 03:10 PM (IST)
किशोर की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। जागरण।

जागरण संवाददाता,रुधौली, बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र में निपनिया कला गांव में बरात में बज रहे डीजे का गाना बदलने को लेकर हुए विवाद में एक किशोर की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। निपनिया कला गांव के रुद्र नारायण मिश्र के बेटी दीपिका मिश्रा की रविवार को शादी थी।

loksabha election banner

बरात इसी जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बनुआ गांव से आई थी। बरात गांव पर पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने जलपान कराना शुरू किया। इसी दौरान डीजे बजना भी शुरू हो गया। डीजे पर बज रहे गाने को लेकर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जब तक अन्य लोग कुछ समझ पाते मामला मारपीट में तब्दील हो गया।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के इस IAS अधिकारी ने सुबह साइकिल से देखा अतिक्रमण, दोपहर में चलवा दिया बुलडोजर

कुछ लोगों के दखल के बाद लोग चले गए। लड़की के भाई आकाश मिश्र ने मारपीट की सूचना डायल 112 पर दी, लेकिन निर्धारित अवधि के भीतर पुलिस टीम गांव में नहीं पहुंची। दूसरी ओर मारपीट से खार खाए गांव के ही कुछ लोग लामबंद होकर दुबारा लाठी डंडों से लैस होकर बरातियों पर हमला कर दिया।

हमले में बरात आए 14 वर्षीय नारायण उपाध्याय उर्फ अंश पुत्र श्री चंद उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन उसकी पहले की मृत्यु हो चुकी थी। अंश के पिता श्री चंद उपाध्याय की तहरीर पर रूधौली थाने में निपनिया कला गांव निवासी कृष्णा यादव पुत्र विजय यादव, रविंद्र यादव पुत्र राम मिलन यादव, सुरेश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें- कभी-कभी बिना बिजली छुए लगता है करंट का झटका? आपके साथ भी हुआ है ऐसा तो जान ले वजह

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सोमवार की सुबह एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ प्रभारी निरीक्षक रूधौली को जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि घटनास्थल का दौरा किया हूं। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीमें लगाई गई है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर नियमानुसार कार्यवाई की जा रही है। डायल 112 क्यों नहीं पहुंची इसकी भी जांच कराई जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.