Move to Jagran APP

UP Police Bharti : पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार के पांच साल्वर समेत 11 गिरफ्तार, दूसरे दिन 14,474 ने दी परीक्षा

पायनियर स्कूल से ग्राम घरवही थाना लौकाही जिला मधुबनी बिहार राज्य निवासी सिकंदर को गिरफ्तार किया गया। वह करजहां थाना बरहज देवरिया निवासी अरविंद की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि साल्वर गिरोह का सरगना रामलखन है। सभी से पूछताछ अभी चल रही है। जिन अभ्यर्थियों ने साल्वर को अपनी जगह परीक्षा देने के लिए रिश्वत दी थी उन्हे भी गिरफ्तार किया गया है।

By Amit Srivastava Edited By: Mohammed Ammar Published: Sun, 18 Feb 2024 08:24 PM (IST)Updated: Sun, 18 Feb 2024 08:24 PM (IST)
UP Police Bharti : पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार के पांच साल्वर समेत 11 गिरफ्तार

जासं, बलरामपुर: उत्तर पुलिस भर्ती परीक्षा में दो दिनों के बीच जिले में पांच साल्वर पकड़े गए हैं। साथ ही चार अभ्यर्थियों व एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को प्रथम पाली में तीन साल्वर व दो अभ्यर्थियों को पुलिस ने दबोचा है।

loksabha election banner

इससे पूर्व शनिवार को भी तीन मुन्ना भाइयों व दो अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है। पकड़े गए सभी साल्वर बिहार प्रांत के व अभ्यर्थी देवरिया जनपद के रहने वाले हैं। साल्वरों के पास आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, प्रश्न पुस्तिका, मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई है।

रविवार को प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षा केंद्र बलरामपुर बालिका इंटर कालेज से साल्वर माधवडीह हदपुर थाना मुंगेर जिला बिहार निवासी राजन प्रसाद को कक्ष संख्या 12 से पकड़ा गया। महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय से महरसा त्रिवेणीगंज सुपांव बिहार निवासी कुंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह संजय विश्वशर्मा पुत्र राम नरेश निवासी मोतीपुर टिकैत जिला देवरिया के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

पुलिस ने एक अन्य साल्वर को भी पकड़ा है, जिसका नाम पता अभी नहीं बताया जा रहा। पता चला है कि पकड़ा गया साल्वर शनिवार को एक केंद्र पर परीक्षा दे चुका है। एक परीक्षार्थी के भाई की भी गिरफ्तार कोतवाली नगर पुलिस ने की है।

इसी तरह शनिवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में सुंदरदास रामलाल बालिका विद्यालय में ग्राम दियाधर थाना सलेमपुर देवरिया जिला निवासी हेमंत कुमार के स्थान पर ग्राम तुलसीयाही थाना लौकाही जिला मधुबनी बिहार निवासी सुरेंद्र सिंह परीक्षा देते पकड़ा गया। शक्ति मेमोरियल संस्थान दुलहिनपुर में ग्राम पिपरा भुल्ली थाना बरहज जिला देवरिया निवासी अनिल कुमार के स्थान पर धरवाही लौकाही जिला मधुबनी बिहार निवासी रामलखन परीक्षा देते पकड़ा गया।

पायनियर पब्लिक स्कूल से ग्राम घरवही थाना लौकाही जिला मधुबनी बिहार राज्य निवासी सिकंदर को गिरफ्तार किया गया। वह करजहां थाना बरहज देवरिया निवासी अरविंद की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि साल्वर गिरोह का सरगना रामलखन है। सभी से पूछताछ अभी चल रही है। जिन अभ्यर्थियों ने साल्वर को अपनी जगह परीक्षा देने के लिए रिश्वत दी थी, उन्हे भी गिरफ्तार किया गया है।

14,474 ने दी परीक्षा:

प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 14,474 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1,558 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में 8,016 परीक्षार्थी में 7,334 शामिल हुए, 682 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में 8,016 में 7140 ने परीक्षा दी, 876 परीक्षार्थी परीक्षा से किनारा कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.