Move to Jagran APP

चारू चौधरी ने योगी को मंच पर किया प्रणाम, CM की सादगी ने जीत लिया सबका दिल; मुस्कुराते नजर आए जयंत

विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री योगी अपने भाषण के दौरान चारू चौधरी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि ये बड़े-बड़े चौधरियों के लिए खतरे की घंटी है। सीएम ने मंच से कहा कि गलत जगह वोट किया तो आतंकवाद का पुराना दौर आएगा माफिया राज आएगा किसानों व गरीबों के हकों पर डकैती पड़ेगी बेटी और व्यापारी फिर असुरक्षित होगा।

By Ashu Singh Edited By: Abhishek Saxena Published: Wed, 24 Apr 2024 12:01 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 12:01 PM (IST)
विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चारू चौधरी की भेट कराते रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी। जागरण

जागरण संवाददाता, बागपत। रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयन्त चौधरी की पत्नी चारू चौधरी इस बार चुनाव में काफी कम सक्रिय दिखाई दीं। हालांकि बागपत लोकसभा में उन्होंने एक रोड शो किया और मंगलवार को विजय संकल्प रैली में भी आईं।

loksabha election banner

रैली में चारू चौधरी ने कहा भी कि वे राजनीतिक सभाओं में ज्यादा नहीं आतीं, लेकिन बागपत लोकसभा का चुनाव और बड़ौत की रैली हमेशा खास होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चौ. चरण सिंह को भारत रत्न देकर जो सम्मान दिया है, उसके बाद अब किसानों की बारी है। ऐसा वोट डालिए कि लखनऊ व दिल्ली में सबको पता चल जाए कि सरकार ने किसानों का दिल जीत लिया।

भाषण में कहीं ये बातें

चारू ने कहा कि चौ. चरण सिंह एक साधारण किसान परिवार के पुत्र थे। मुश्किल हालात से लड़कर आए। वे अपनी सोच, विचारधारा के लिए प्रसिद्ध थे। चौधरी साहब जिस सम्मान व गौरव के योग्य थे वह आज तक प्राप्त नहीं हुआ था। सालों साल बाद ऐसी सरकार आई जिसने हमारे हीरे को पहचाना। वह दर्जा दिया जिसके वे हकदार थे।

ये भी पढ़ेंः Cheap Food In Trains: रेलवे का बड़ा फैसला रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया, खाने में अब नहीं करनी होगी जेब ढीली

एकजुट होकर पूरी ताकत से खुशी प्रकट करें

चारू चौधरी ने कहा कि किसान कभी अपना अस्तित्व कमजोर नहीं होने देता। न हम डरते हैं और न अन्याय सहते हैं। हमें समझते हुए और हमारे नाम का आदर करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। आप भी ध्यान रखिए। किसान का कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं। अब आप भी एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ खुशी प्रकट करें।

ये भी पढ़ेंः Ground Report: सांसद बनाम सांसद, रण में जातीय किलेबंदी, तीन दशक का किला बचेगा या ढहेगा?, बुलंदशहर से खास रिपोर्ट

चारू चौधरी ने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार सब मुद्दे छोड़ दें, आपसी मतभेद, नाराजगी सब कुछ छोड़ दें। अबकी बार वोट चौधरी साहब की याद पर और उनके नाम व सम्मान पर दें। आपका यही काम चौ. अजित सिंह के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। जयन्त जी और मेरेे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.