Move to Jagran APP

UP Politics: शिवपाल यादव के बेटे के बयान पर विवाद, संभल में आदित्य यादव ने जनसभा में कहीं ये बात, मच गया हंगामा

Badaun News In Hindi Today शिवपाल के बेटे के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। आदित्य ने कहा कि चाय विक्रेता सिर्फ बेचेगा कमाएगा नहीं। संभल में आदित्य यादव ने जनसभा में कहा भाजपा सरकार ने बेचा रेलवे-एयरपोर्ट। शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी ने बदायूं लोकसभा से टिकट दिया है। लेकिन वे बेटे को जनसभाओं में आगे कर रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 14 Apr 2024 12:07 AM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2024 12:07 AM (IST)
शिवपाल के बेटे के बयान पर विवाद, 'चाय विक्रेता सिर्फ बेचेगा, कमाएगा नहीं'

जागरण संवाददाता, बदायूं। सपा महासचिव शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। शनिवार को बदायूं संसदीय क्षेत्र के कस्बा गुन्नौर (संभल) में जनसभा में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में रेलवे, एयरपोर्ट तक बेचा जा रहा है। सब निजी हाथों को सौंपा जा रहा है। जब आप देश की बागडोर चाय बेचने वाले के हाथ में देंगे तो वह सिर्फ बेचेगा ही, कमाकर कुछ नहीं लाएगा। उसी तरह, आज हमारा देश बेचा जा रहा है। सीधा फायदा देने वाली संस्थाएं को निजी हाथों को सौंपा जा रहा है।

loksabha election banner

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इसपर तीव्र प्रतिक्रिया भी आने लगी। इसे चाय बेचने वालों का अपमान बताकर लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि बदायूं संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान अब पूरी तरह आदित्य यादव ने संभाल ली है।

ये भी पढ़ेंः Baba Tarsem Singh Murder; मुख्य साजिशकर्ता सतनाम और सुल्तान गिरफ्तार, एक लाख का इनामी शूटर को तलाश रही पुलिस, सामने आई ये वजह

पार्टी ने उनके पिता शिवपाल यादव को प्रत्याशी घोषित किया था। वह कुछ दिन क्षेत्र में सक्रिय रहे, इसके बाद कहने लगे कि यहां की जनता युवा को मौका देना चाहती है। ऐसे में बेटे आदित्य यादव को चुनाव लड़ाएंगे। उन्हें टिकट बदलने का निर्णय पार्टी नेतृत्व पर छोड़ा है मगर, क्षेत्र की कमान आदित्य को सौंप दी है।

ये भी पढ़ेंः UP News: आंबेडकर पार्क को भगवा रंग में रंगने पर तनाव, बसपा ने किया विरोध, प्रशासन ने कलर में बदलाव की योजना टाली

शुक्रवार को आदित्य यादव के नाम से ही नामांकन पत्र खरीदा गया। इस पर जिलाध्यक्ष आशीष यादव का कहना था कि वही पर्चा भरेंगे। 15 अप्रैल काे नामांकन होगा, तब तक आदित्य के नाम से सिंबल जारी हो जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.