Move to Jagran APP

घर हो या ऑफिस ये छोटे सस्ते और शानदार डिजाइन वाले प्रिंटर हैं बड़े काम की चीज

अगर आप प्रिंटर लेने जा रहे हैं तो क्या आप जानते हैं कि आपके लिए कौन-सा प्रिंटर बेस्ट है। आजकल कई तरह के प्रिंटर्स मार्केट में उपलब्ध हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2016 06:12 PM (IST)Updated: Fri, 19 May 2017 05:03 PM (IST)
घर हो या ऑफिस ये छोटे सस्ते और शानदार डिजाइन वाले प्रिंटर हैं बड़े काम की चीज
घर हो या ऑफिस ये छोटे सस्ते और शानदार डिजाइन वाले प्रिंटर हैं बड़े काम की चीज

अगर आप प्रिंटर लेने जा रहे हैं तो क्या आप जानते हैं कि आपके लिए कौन-सा प्रिंटर बेस्ट है। आजकल कई तरह के प्रिंटर्स मार्केट में उपलब्ध हैं। इसी के चलते हम आपके लिए लाएं हैं कुछ प्रिंटर्स के ऑप्शन जिनके जरिए आप ये जान पाएंगे की आपके लिए कौन-सा प्रिंटर बेस्ट है।

loksabha election banner

जो ऑप्शन हम आपको बताने जा रहे हैं वो रेग्यूलर प्रिंटर से ज्यादा बड़े नहीं हैं लेकिन फंक्शन में बेहतर जरुर हैं। तो चलिए आपको बता दें कि आप अपने घर या ऑफिस के लिए कौन-सा प्रिंटर ले सकते हैं।

1- HP Deskjet 3630

ये एक छोटा, अफोर्डेबल और शानदार डिजाइन वाला प्रिंटर है।

पेज साइज: A4, A5, A6, B5, Borderless A4, Borderless A5, Borderless B5

पेपर कैपेसिटी: 60 शीट्स

डायमेंशन: 17.3 x 22.8 x 10 एमएम (चौड़ाई x गहराई x ऊंचाई)

वजन: 4.2 किलो

2- Epson WorkForce Pro WF-4630 review

ज्यादा प्रिंट करने के लिए ये बेहतर है।

पेज साइज: A4, A5, A6, B5, C4 (Envelope), C6 (Envelope), DL (Envelope), No. 10 (Envelope), 9 x 13 cm, 10 x 15 cm, 13 x 18 cm, 13 x 20 cm, 20 x 25 cm, 100 x 148 mm

पेपर कैपेसिटी: 330 शीट्स

डायमेंशन: 461x 422 x 342 एमएम (चौड़ाई x गहराई x ऊंचाई)

वजन: 14.35 किलो

3- Epson WorkForce WF-100

ये एक पोर्टेबल प्रिंटर है जो आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

पेज साइज: A4, A5, A6, B5, C6 (Envelope), DL (Envelope), No. 10 (Envelope), Letter Legal, 10 x 15cm, 13 x 18cm

पेपर कैपेसिटी: 20 शीट्स

डायमेंशन: 309x 154 x 61 एमएम (चौड़ाई x गहराई x ऊंचाई)

वजन: 1.6 किलो

4- HP OfficeJet Pro 6830 e-All-in-One

ये प्रिंटर छोटे काम के लिए बढ़िया है।

पेज साइज: A4, A5, A6, B5(JIS), 13 x 18cm, 10 x 15cm, Envelope C5, Envelope C6, Envelope DL

पेपर कैपेसिटी: 225 शीट्स

डायमेंशन: 461.85 x 387.65 x 224 एमएम (चौड़ाई x गहराई x ऊंचाई)

वजन: 8 किलो

5- Epson WorkForce WF-2660

ये एक बेहतर प्रिंटर है जो अफोर्डेबल कीमत में आता है।

पेज साइज: A4, A5, A6, B5, C6 (Envelope), DL (Envelope), No. 10 (Envelope), Letter, Letter Legal, 10 x 15cm, 13 x 18cm, 16:9

पेपर कैपेसिटी: 150 शीट्स

डायमेंशन: 425 x 360 x 230एमएम (चौड़ाई x गहराई x ऊंचाई)

वजन: 6.7 किलो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.