Move to Jagran APP
Featured story

Masked Aadhaar Card: खुद को रखना है स्कैम से सेफ तो ये आधार कार्ड करें इस्तेमाल, जानें डाउनलोड करने का प्रोसेस

मास्क्ड आधार- आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। लेकिन इसमें UIDAI द्वारा जारी किए जाने वाले 12 अंकों के यूनीक नंबर में से 8 हिडेन होते हैं। यानी आधार पर सिर्फ 4 नंबर ही दिखाई देते हैं। इसको सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है। इसे रेगुलर आधार कार्ड की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sun, 21 Apr 2024 11:53 AM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2024 11:53 AM (IST)
मास्क्ड आधार डाउनलोड करने का यह है तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar Card सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक जरूरी दस्तावेज है। इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता और न ही इस दस्तावेज के बिना बैंक में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। आधार कार्ड के बारे में तो आप जानते होंगे।

loksabha election banner

लेकिन क्या कभी आपने मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) के बारे में सुना है। अगर जवाब न है तो इस खबर में मास्क्ड आधार से जुड़े आपके सभी सवाल क्लियर होने वाले हैं और डाउनलोड करने का तरीका भी पता चलने वाला है।

क्या होता है Masked Aadhaar?

मास्क्ड आधार- आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। लेकिन इसमें UIDAI द्वारा जारी किए जाने वाले 12 अंकों के यूनीक नंबर में से 8 हिडेन होते हैं। यानी आधार पर सिर्फ 4 नंबर ही दिखाई देते हैं। इसको सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है।

इसे रेगुलर आधार कार्ड की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने से स्कैम वगैरह के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं। जोखिम से लोगों को सेफ रखने के लिए ही यूआईडीएआई इसे जारी करता है।

कैसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार

यूं तो मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का कोई सीधा प्रोसेस नहीं है। हालांकि एक तरीका है जिससे आपका ये काम बन जाएगा। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। दरअसल, इसे डाउनलोड करने के लिए रेगुलर आधार डाउनलोड करने वाला ही प्रोसेस फॉलो करना है और यहां पर ही मास्क्ड आधार ऑप्शन आता है जो इसे डाउनलोड करने की परमिशन देता है।

ये भी पढ़ें- Blue Aadhaar Card: क्या है ब्लू आधार कार्ड, जानें आवेदन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

फॉलो करें ये स्टेप

1. सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

2. इसके बाद डाउनलोड आधार सेक्शन के अंदर 'माय आधार' ऑप्शन पर टैप करना है।

3. अब आधान नंबर फिल करें, कैप्चा और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।

4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे फिल करके वेरिफाई कर लें।

5. अब आपके सामने डाउनलोड का विकल्प आएगा, जिस पर क्लिक करें।

6. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक चेकबॉक्स आएगा। जिसमें पूछा जाएगा कि आप मास्क्ड आधार चाहते हैं, तो आपको उस पर टिक कर देना है।

7. इसके बाद मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

मास्क्ड आधार का जो पीडीएफ डाउनलोड होगा। वह लॉक होगा इसे खोलने के लिए आपको अपने नाम के चार वर्ड अपरकेस में फिल करने होंगे। जैसे आपका YOGESH है, तो पहले चार YOGE और फिर डीओबी YYYY फॉर्मेट में डालनी होगी। जैसे किसी की डेट ऑफ बर्थ 2000 है तो उसका पासवर्ड YOGE2000 हो जाएगा।

कहां उपयोग करें मास्क्ड आधार

ट्रेन की यात्रा करते समय आप मास्क्ड आधार को डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट, होटल बुक करने के लिए भी इसे यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: उठाना चाहते हैं योजनाओं का लाभ तो ऐसे अपडेट करें 10 साल पुराना आधार कार्ड, फ्री मिल रही सर्विस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.