Move to Jagran APP
Featured story

Moto G64 5G vs Vivo T3x 5G: 6000mAh बैटरी से लैस दोनों फोन, कौन-सा ज्यादा दमदार

मोटोरोला और वीवो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी से लैस फोन लॉन्च किए हैं। वीवो ने Vivo T3x 5G और मोटोरोला ने Moto G64 5G पेश किया है। मोटोरोला फोन की पहली सेल 23 अप्रैल को होने जा रही है। वहीं वीवो के न्यूली लॉन्च फोन की पहली सेल मोटोरोला के बाद 24 अप्रैल को होने जा रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Sun, 21 Apr 2024 04:00 PM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2024 04:00 PM (IST)
Moto G64 5G vs Vivo T3x 5G: 6000mAh बैटरी से लैस दोनों फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

loksabha election banner

वीवो और मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी फोन लॉन्च किया है। वीवो ने Vivo T3x 5G और मोटोरोला ने Moto G64 5G पेश किया है। मोटोरोला फोन की पहली सेल 23 अप्रैल और वीवो फोन की पहली सेल 24 अप्रैल को होने जा रही है।

इन दोनों ही फोन को कंपनी ने 15 हजार रुपये सेगमेंट में पेश किया है। आइए जल्दी से इन दोनों फोन की स्पेक्स को कंपेयर कर दोनों डिवाइस के बीच अंतर समझ लेते हैं-

Moto G64 5G vs Vivo T3x 5G

प्रोसेसर- वीवो फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, मोटोरोला फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले-Vivo T3x 5G फोन 6.72 इंच, 2408 × 1080 (FHD+) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Moto G64 5G फोन 6.5 इंच, FHD+ 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- वीवो फोन 4/6/8GB LPDDR4X रैम + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। मोटोरोला फोन 8/12GB रैम + 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- वीवो फोन  6000mAh और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वहीं, मोटोरोला फोन 6000mAh और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

कैमरा- वीवो फोन 50MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। मोटोरोला फोन 50MP (OIS) + 8MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा से लैस है। 

कलर- वीवो फोन Crimson Bliss और Celestial Green कलर में खरीद सकते हैं। मोटोरोला फोन Mint Green, Ice Lilac, और Pearl Blue कलर ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़ेंः कल लाइव होगी न्यूली लॉन्च Realme P1 5G की पहली सेल, 15 हजार रुपये में कितना बेस्ट है ये 5G Smartphone

स्पेक्स Vivo T3x 5G
Moto G64 5G
प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 1 MediaTek Dimensity 7025
डिस्प्ले 6.72 इंच, 2408 × 1080 (FHD+) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट 6.5 इंच, FHD+ 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट
रैम और स्टोरेज 4/6/8GB LPDDR4X रैम + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज 8/12GB रैम + 128GB/256GB स्टोरेज
कैमरा  50MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट 50MP (OIS) + 8MP बैक और 16MP फ्रंट
बैटरी 6000mAh और 44W फास्ट चार्जिंग 6000mAh और 33W फास्ट चार्जिंग
कलर Crimson Bliss और Celestial Green Mint Green, Ice Lilac, और Pearl Blue

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.