Move to Jagran APP

oraimo FreePods Lite Review: टॉप क्लास ऑडियो क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ ये डिवाइस में बजट फ्रैंडली

अगर आप ऐसे ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत 1000 रुपये से कम है तो हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लाए है। हम जिस ईयरबड्स को बात कर रहे हैं वो Oraima FreePods Lite है। इस डिवाइस में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी और लंबी बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Wed, 01 Nov 2023 05:19 AM (IST)Updated: Wed, 01 Nov 2023 05:19 AM (IST)
oraimo FreePods Lite Review: टॉप क्लास ऑडियो क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ ये डिवाइस में बजट फ्रैंडली
oraimo FreePods Lite Review

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।oraimo FreePods Lite Review: बीते कुछ सालों में ऑडियो एक्ससेसरीज मार्केट बढ़ता जा रहा है। बहुत से ऐसे ब्रांड्स है, जो अपने यूजर्स के लिए सस्ते और किफायती डिवाइसेज को लाते हैं। इसी लिस्ट में एक नाम oraimo का भी है, जिसने हाल ही में oraimo FreePods Lite को पेश किया है।

loksabha election banner

आज हम इस डिवाइस का रिव्यू करने जा रहे हैं। हमारे पास जो डिवाइस आई है वो ब्लू कलर में है, जिसे हमने लगभग 15 दिनों तक इस्तेमाल किया है। अब हम इसका रिव्यू करने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

oraimo FreePods Lite की कीमत

oraimo FreePods Lite को 799 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसको आप Flipkart.com पर खरीद सकते हैं। इसके किफायती होने के कारण इसे कोई भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें -oraimo FreePods 4 Review: स्टाइलिश लुक और दमदार साउंड क्वालिटी, कीमत 2000 रुपये से कम

डिजाइन और साउंट क्वालिटी

  • इस डिवाइस में कंपनी ने एक बेहतरीन और ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलती है। इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन icelake Blue, Nebula Blue, और Phantom Black में आता है। ये डिवाइस आसानी से हैंडल और इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वहीं अगर ऑडियो परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 10mm ड्राइवर मिलता है, जिसे HavyBass टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। इसकी मदद से आप बैलेंस साउंड क्वालिटी मिलती है।

कनेक्टिविटी

  • इसमें आपको अच्छी और स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ v5.2 की सुविधा मिलती है। इसकी मदद से आप लगभग 5 मीटर की दूरी तक की कनेक्टिविटी मिल सकती है।
  • इस कनेक्टिविटी के चलते हैं आपको अच्छा सिग्नल भी मिलता है। इसके अलावा इसके आपको लो-लेटेसी, गेमिंग मोड मिलती है।
  • कंपनी ने बताया कि इसमें आपको ENC फीचर भी दिया गया है, लेकिन हम इसका बेहतर अनुभव नहीं कर पाए है।

Battery

  • अगर बात करें बैटरी कि तो कंपनी इस डिवाइस के साथ 40 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • हमने इस डिवाइस को फुल चार्ज करने के बाद इसे लगभग 5 दिन तक इस्तेमाल किया है।
  • इसमें टाइप-C चार्जिंग मिलता है, जो केवल 10 मिनट में 2 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

हमारा फैसला

अगर आप एक सस्ता डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक सही ऑप्शन होगा, जिसके लिए आपको केवल 1000 रुपये की कम कीमत को खर्च करना होगा। 

यह भी पढ़ें - iPhone's Lockdown Mode : क्या है ये खास फीचर, कैसे करता है काम, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.