Move to Jagran APP

माइक्रोमैक्स भारत 2 की टक्कर में ये हैं 4000 से कम कीमत में उपलब्ध 4जी स्मार्टफोन्स, जानें विस्तार से

आज हम आपको ऐसे कुछ सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो माइक्रोमैक्स भारत 2 के प्रतिद्वंदी साबित हो सकते है

By MMI TeamEdited By: Published: Thu, 13 Apr 2017 10:00 AM (IST)Updated: Sat, 15 Apr 2017 05:00 PM (IST)
माइक्रोमैक्स भारत 2 की टक्कर में ये हैं 4000 से कम कीमत में उपलब्ध 4जी स्मार्टफोन्स, जानें विस्तार से
माइक्रोमैक्स भारत 2 की टक्कर में ये हैं 4000 से कम कीमत में उपलब्ध 4जी स्मार्टफोन्स, जानें विस्तार से

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Bharat 2 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने पहले से ही इसके फीचर्स को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी। इस कीमत में Bharat 2 के फीचर्स दूसरे महंगे स्मार्टफोन की तरह ही हैं। निश्चित तौर पर ये कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन देश में मिलने वाले सबसे सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफोन में से एक है। देश में मौजूद सस्ते स्मार्टफोन में माइक्रोमैक्स भारत 2 स्मार्टफोन भी शामिल हो गया है, जो कि दूसरे ब्रैंड को टक्कर दे सकता है। तो आइये जानते है ऐसे कुछ सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफोन्स के बारे में जो माइक्रोमैक्स भारत 2 के प्रतिद्वंदी साबित हो सकते है।

loksabha election banner

Sansui Horizon 1
कीमत: 3,999 रुपये

फीचर्स: सैंसुई Horizon 1 में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1.3 GHz क्वाड-कोर SC9832 प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम मौजूद है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Swipe Konnect Star 4G
कीमत : 3799 रुपये

फीचर्स: स्वाइप कनेक्ट स्टार में 4 इंच का FWVGA डिस्प्ले है। इसमें 1 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम लगाई गई है। फोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है। इसमें 5 मेगापिक्सल बैक कैमरा है, जिसके साथ ड्यूल LED फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G LTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट करता है। इसमें 1800 एमएएच बैटरी लगाई गई है।

Lava 4G Connect M1
कीमत : 3333 रुपये

फीचर्स: लावा 4G कनेक्ट M1 के फीचर्स की बात करें तो यह 1.2 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 512 MB रैम दी गई है और बैटरी क्षमता 1750 एमएएच है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसमें कैमरा दिया है, जो वीजीए है।

Intex Aqua 4.0 4G
कीमत :
3799 रुपये

फीचर्स: इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी में 4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इंटेक्स एक्वा 4.0 4G स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

LYF Flame 7S
कीमत :
3499 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 4 इंच की डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का फिक्स्ड फोक्स रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 0.3 एमपी का वीजीए फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Bharat 2
कीमत:
3,449 रुपये

फीचर्स: Micromax Bharat 2 में 4 इंच WVGA डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर है। फोन में 512 MB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Bharat 2 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) फ्रंट कैमरा है। माइक्रोमैक्स भारत 2 में पावर देने के लिए 1300 एमएएच की बैटरी है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें,

Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से होगा सेल के लिए उपलब्ध, 13MP कैमरा से लैस

शाओमी Redmi Pro 2 की कीमत हुई लीक, दो वेरिएंट में किया जा सकता है लॉन्च

एयरटेल ने जियो के धन धना धन ऑफर को बताया, नई बोतल में पुरानी शराब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.