Move to Jagran APP
In-depth

Itel P55+ And Itel P55 Review: कम बजट में बेहतर परफॉर्मेंस वाले दमदार स्मार्टफोन

किफायती फोन बनाने वाली कंपनी आइटेल ने पिछले दिनों भारत में Itel P55+ और Itel P55 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी 8GB रैम और डिसेंट परफॉर्मेंस वाले UniSoC T606 12nm प्रोसेसर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा सपोर्ट के साथ आते हैं। यहां हम आपके साथ आइटेल के इन दोनों फोन का रिव्यू में शेयर कर रहे हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Published: Sun, 18 Feb 2024 09:53 PM (IST)Updated: Sun, 18 Feb 2024 09:53 PM (IST)
Itel P55+ And Itel P55 Review: कम बजट में बेहतर परफॉर्मेंस वाले दमदार स्मार्टफोन
Itell P55+ और P55 स्मार्टफोन के रिव्यू

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Itel ने कुछ दिनों पहले भारत में Itel P55 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन P55+ और P55 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइसिंग के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया है। बात करें इस सीरीज के टॉप मॉडल की तो इस फोन में वेगन लेदर डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किा गया है। 10 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन दोनों स्मार्टफोन का रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं।

loksabha election banner

डिस्प्ले

Itel P55+

सबसे पहले बात करते हैं Itel P55+ स्मार्टफोन की तो इसमें 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269PPI है। 90Hz रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले में कलर काफी ब्राइट और वाइब्रेंट हैं।

दिन के उजाले में डिस्प्ले की क्वालिटी डिसेंट है। फोन के ब्राइटनेस की बात करें तो यह काफी है लेकिन फोन में एंबिएंट लाइट सेंसर नहीं दिया गया है, जिससे आपको फोन की ब्राइटनेस मैनुअल ही सेट करनी होगी।

Itel P55

Itel P55 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में कंटेंट एचडी क्वालिटी ऑफर करती है। इनडोर में डिस्प्ले बेहतर क्वालिटी ऑफर करती है। लेकिन, आउटडोर में थोड़ा निराश करता है।

डिस्प्ले में सभी कलर वाइब्रेंट एक्सपीरियंस देते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इस फोन में आपको एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है। यानी डिस्प्ले की ब्राइटनेस ऑटोमैटिक कंट्रोल हो सकती है।

डिजाइन

Itel P55+

फोन में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। आइटेल के इस फोन में डायनेमिक बार दिया गया है जिसमें इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन्स, बैटरी स्टेट और दूसरी डिटेल्स दिखाई देती है। इसके साथ ही फोन में विगन लेदर फिनिश दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक ऑफर करता है।

कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें दो कैमरा रिंग दिए हैं। इसके साथ ही फ्लैश भी दिया गया है। फ्लैट एज डिजाइन वाले इस फोन के बॉटम में 3.5mm का आडियो जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर दिए गए हैं। वहीं फोन दाए ओर वॉल्यूम बटन के साथ फिंगरप्रिंट इनेबल पावर बटन दिया है। वहीं बाएं ओर सिम ट्रे दी गई है।

Itel P55

Itel P55 स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन डायनेमिक बार सपोर्ट करता है, जिसमें नोटिफिकेशन्स और दूसरी इन्फॉर्मेंशन दिखाई देती हैं। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश और स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में तीन सर्कल दिए हैं, जिसमें दो कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है।

फ्लैट एज वाले इस फोन के दाएं तो फिंगरप्रिंट सेंसर से लेस पावर बटन दिया है। इसके साथ ही वॉल्यूम बटन भी दिए गए हैं। बाएं ओर सिम ट्रे की प्लेसमेंट मिलती है। बॉटम की बात करें तो यहां चार्जिंग के लिए टाइम सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

कैमरा

Itel P55+

Itel P55+ स्मार्टफोन में 50 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.6 हैं। इसके साथ ही फोन में AI लेंस दिया गया है। वहीं फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। आइटल के इस फोन में शॉर्ट वीडियो, वीडियो, फोटो, ब्यूटी, पोर्टेट, सुपर नाइट, अल्ट्रा एचडी, एआर शॉट, प्रो मोड, पैनोरमा, टाइम-लैप्स और एचडीआर जैसे फीचर मिलते हैं।

Itel P55+ कैमरा सैम्पल Itell P55 Plus Camera Sample

फोटो क्वालिटी की बात करें तो इसका फ्रंट और बैक कैमरा डे-लाइट में यह अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करता है। वहीं, लो-लाइट में दोनों कैमरा थोड़ा स्ट्रगल करते हैं। इसके साथ ही वीडियो क्वालिटी भी अच्छी लाइटिंग कंडीशन में शानदार वीडियो शूट करता है।

Itel P55

itel P55 Camera Sample

Itel P55 स्मार्टफोन में भी 50MP + AI कैमरा सेंसर मिलता है। प्लस वेरिएंट की तरह इसमें भी शॉर्ट वीडियो, फोटो, ब्यूटी, पोर्टेट, सुपर नाइट, अल्ट्रा एचडी मोड मिलते हैं। इसके साथ ही फ्रंट में 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। बेहतर लाइटिंग कंडीशन में इस फोन का फ्रंट और बैक कैमरा आपको निराश नहीं करता है। वीडियो क्वालिटी भी ठीक-ठाक है।

सॉफ्टवेयर और रैम

Itel P55+ और Itel P55 दोनों ही स्मार्टफोन Android 13 पर रन करते हैं। फोन में कई सारे पर्सनलाइजेशन ऑप्शन जैसे स्मार्ट पैनल, ड्यूल एप, किड्स मोड जैसे फीचर मिलते हैं। इस फोन में कई सारे एप्स प्री-इंस्टॉल आते हैं। Itel P55+ फोन में 8B की LPDDR4X RAM दिया गया है। फोन में रैम बढ़ाने के लिए MemFusion फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से रैम 8GB तक बढ़ाई जा सकती है।

Itel P55 की बात करें तो यहां आप 16GB तक रैम बढ़ा सकते हैं। यानी वर्चुअल रैम का पूरा यूज करने पर इस फोन की कुल रैम 24GB हो जाती है। आइटेल का यह फोन जिस प्राइस रेंज में पेश किया गया है यह सुविधा आपको किसी दूसरे फोन में नहीं मिलेगी।

सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी

आइटल के दोनों फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर काफी सटीक है और टच करते ही फोन अनलॉक हो सकता है। Itel P55+ और P55 में 5 फिंगरप्रिंट सेव किए जा सकते हैं। फिंगरप्रिंट की मदद से फोन को लॉक-अनलॉक करने के साथ-साथ एप्स और पेमेंट्स भी सिक्योर कर सकते हैं। इसके साथ यह फोन अनलॉक भी सपोर्ट करता है।

Itel P55+ और Itel P55 दोनों ही स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन में सेलुलर कनेक्विटी के लिए 4G VoLTE मिलती है। इसके साथ ही कनेक्विटी के लिए इन फोन में Dual-Band Wi-Fi 6 802.11 ac (2.4 + 5GHz), Bluetooth 5.0 LE, GPS + GLONASS दिया गया है।

Itel P55+ में आपको NFC सपोर्ट भी मिल जाता है। यह इस प्राइस रेंज के किसी दूसरे फोन में अब तक नहीं दिया गया है। कॉल क्वालिटी, इंटरनेट स्पीड की बात करें तो दोनों फोन आपको निराश नहीं करते हैं।

परफॉर्मेंस

Itel P55 सीरीज के दोनों फोन में ऑक्टा-कोर UniSoC T606 12nm प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट में दो परफॉर्मेंस कोर- 2 x A75 और छह इफिसिएंसी कोर 6x A55 दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU का सपोर्ट मिलता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों फोन डिसेंट है। फोन में मल्टीपल एप यूज करने पर लैग जैसी प्रॉब्लम नहीं आती है। इसके साथ ही एप स्विच भी आसानी से किया जा सकता है। यानी यह कहना गलत नहीं है कि सामान्य यूज के दौरान यह फोन की परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है। हालांकि, इन्टेंस गेमिंम के दौरान परफॉर्मेंस की कमी थोड़ी-सी खलती है। लेकिन इस प्राइस पॉइंट पर यह सामान्य है।

बैटरी

Itel P55+ फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन करीब 80 मिनट में फुल चार्ज होता है। इस प्राइस रेंज में यह चार्जिंग स्पीड दूसरे किसी फोन में नहीं मिलती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो सामान्य यूज में यह दिनभर आपका साथ देती है।

Itel P55 की बात करें तो यहां भी 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब 120 मिनट लगते हैं। दिनभर इस्तेमाल के लिए बैटरी साथ देती है।

फैसला

Itel P55+ स्मार्टफोन को 9,999 रुपये और Itel P55 स्मार्टफोन 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले और डिसेंट प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम वाला स्मार्टफोन मिलता है, जिसकी परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करती है।

Itel P55+ में बड़ी बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं Itel P55 में 18W फास्ट चार्जिंग मिलता है। ऐसे में बजट प्राइसिंग में दोनों फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.