Move to Jagran APP

itel Icon 2 Review: रोटेबल फंक्शनल क्राउन, ब्लूटूथ कॉलिंग और भी बहुत कुछ; पढ़िये इस सस्ती स्मार्टवॉच का रिव्यू

itel Icon 2 स्मार्टवॉच अफॉर्बेडल प्राइस रेंज में लॉन्च हुई है। इसे ब्लूटूथ कॉलिंग और रोटेबल फंक्शन क्राउन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1099 रुपये है और इसे अमेजन से लिया जा सकता है। यहां इसका रिव्यू करने वाले हैं जिससे आपको इसके बारे में आईडिया हो जाएगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Fri, 08 Mar 2024 01:24 PM (IST)Updated: Fri, 08 Mar 2024 01:24 PM (IST)
itel Icon 2 Review: रोटेबल फंक्शनल क्राउन, ब्लूटूथ कॉलिंग और भी बहुत कुछ; पढ़िये इस सस्ती स्मार्टवॉच का रिव्यू
itel Icon 2 स्मार्टवॉच हाल ही में लॉन्च हुई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए किफायती प्राइस रेंज में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुई itel Icon 2 की तरफ आपको देखना चाहिए। इसे भारतीय मार्केट में रोटेबल फंक्शनल क्राउन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन टेस्टिंग जैसे फीचर दिए जाते हैं। आज हम इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टवॉच का रिव्यू करने वाले हैं।

loksabha election banner

लुक और डिजाइन

कंपनी ने स्मार्टवॉच को खूबसूरत लुक देने का पूरा प्रयास किया है। इसमें रोटेबल फंक्शनल क्राउन दिया गया है। इसका डिजाइन देखने में अच्छा लगता है। इसका पीछे का हिस्सा नेवी ब्लू कलर में आता है। लाइटवेट होने के कारण हाथ में पहनने में कोई दिक्कत मुझे नहीं हुई। इसके जो स्ट्रैप हैं उन पर दिया गया टेक्चर ओवरऑल अच्छा फील देता है।

डिस्प्ले

itel Icon 2 1.83 इंच की कर्व्ड IPS डिस्प्ले दी गई है। जो 550 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले में कोई दिक्कत नजर नहीं आती है। लेकिन हां अगर आप तेज धूप में इसे इस्तेमाल कर रहे हैं तो विजिबिलिटी में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा कोई चीज टाइप कर रहे हैं तो वह भी आसानी से हो जाता है।

बैटरी परफॉर्मेंस

itel की ये स्मार्टवॉच सिंगल चार्जिंग में 30 दिन का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप ऑफर करती है। इसमें 200 mAh की बैटरी मिलती है। जिसे यूजर्स की बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म हो जाती है। मुझे इसका बैटरी परफॉर्मेंस काफी अच्छा लगा है। चार्जिंग के लिहाज से भी कोई परेशानी नहीं आई है। इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

ब्लूटूथ कॉलिंग

सबसे जरूरी प्वाइंट ब्लूटूथ कॉलिंग है। कॉलिंग के समय अगर आप किसी शांत इलाके में हैं तो वॉयस समझ में आ जाती है। लेकिन किसी क्राउड वाले स्थान पर बिल्कुल भी वॉयस क्लियर नहीं आती है। ऐसे में मुझे इसका सबसे वीक प्वाइंट यही लगा। इसमें ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। यूजर रिस्ट से ही कॉल पिकअप और डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- itel Icon 2: स्टायलिश रोटेबल क्राउन और 1.83 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई आईटेल की सस्ती Smartwatch, चेक करें स्पेसिफिकेशन

itel Icon 2 के स्पेसिफिकेशन

1.83 इंच की डिस्प्ले 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलती है।

180 से अधिक वॉच फेसस दिए गए हैं।

हेल्थ फीचर्स के तौर पर SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप, फीमेल हेल्थ ट्रैकर की सुविधा दी गई है।

फिटनेस जर्नी को शानदार बनाने के लिए 100+ स्पोर्ट मोड दिए गए हैं।

स्मार्टवॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट की सुविधा दी गई है।

पानी और डस्ट से प्रतिरोधक बनाने के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है।

कीमत और उपलब्धता

1,099 रुपये

amazon.in

कलर- ब्लू, ब्लैक और रोज गोल्ड

हमारा फैसला

itel Icon 2 स्मार्टवॉच किफायती प्राइस रेंज में आती है। ऐसे में इससे ज्यादा आधुनिक फीचर्स की उम्मीद नहीं की जा सकती। लेकिन इतना जरूर है कि स्मार्टवॉच इस प्राइस रेंज में खरीदारी के लिए एक अच्छा विकल्प है। जो फीचर्स इसमें दिए गए हैं वह अपनी कीमत को पूरी तरह से जस्टिफाई करते हैं। ऐसे में फैसला आपके हाथ है।

ये भी पढ़ें- OnePlus 13 के कैमरे को लेकर सामने आई कुछ अहम जानकारी, यहां जानिए सारी डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.