Move to Jagran APP

Octa-Core SoC के साथ लांच हुआ Micromax Canvas Xpress 2

Micromax ने अपना नया Canvas Xpress 2 स्‍मार्टफोन लांच किया वह भी केवल 5,999 रुपये की कीमत पर।

By Monika minalEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2015 06:19 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2015 06:20 PM (IST)
Octa-Core SoC के साथ लांच हुआ Micromax Canvas Xpress 2

नई दिल्ली। Micromax ने अपना नया Canvas Xpress 2 स्मार्टफोन लांच किया वह भी केवल 5,999 रुपये की कीमत पर।

loksabha election banner

Micromax Canvas Xpress 2 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया कि नया स्मार्टफोन फ्लैश सेल जरिए भारत में उपलब्ध होगा और इसका पहला सेल 4 अगस्त को दोपहर दो बजे लगायी जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार शाम 6 बजे से शुरू होकर 3 अगस्त के मध्यरात्रि तक चलेगी। Micromax ने इसके साथ वोडाफोन पर फ्री डाटा का ऑफर भी दिया है। नया Canvas Xpress 2 कंज्यूमर्स को शुरू के दो महीने तक 500MB का मुफ्त 3G data ऑफर किया जाएगा।

Micromax Canvas Xpress 2 में 5-इंच का HD (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है और सुरक्ष के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 लगा है। यह 1.4GHz ऑक्टा–कोर मीडियाटेक (MT6592M) प्रोसेसर के साथ 1GB के रैम के साथ आया है। साथ ही यह 8GB के इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आया है व इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर व 2 एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा है। एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर आधारित Canvas Xpress 2 को एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन जेट ब्लैक फिनिश के साथ साइड में गोल्ड रिम के साथ उपलब्ध है। इसमें 2500mAh की बैटरी लगी है और यह 9 घंटे का टॉकटाइम व 393 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.