Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: डिंपा का चुनाव लड़ने से इनकार... कांग्रेस में माथापच्ची शुरू, अब इन नामों पर चल रहा मंथन

Lok Sabha Election 2024 पंजाब में कांग्रेस ने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी भी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जानी है। इस बाबत खडूर साहिब सीट कांग्रेस के लिए चुनौती बनी हुई है। खडूर साहिब से वर्तमान कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस कई नामों पर मंथन कर रही है।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 17 Apr 2024 10:36 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 10:36 AM (IST)
गुरचेत सिंह भुल्लर, सुखपाल सिंह भुल्लर और कुलबीर सिंह जीरा l फाइल फोटो

धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। Punjab Lok Sabha Election 2024: लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से वर्तमान कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने प्रादेशिक राजनीति पर ध्यान देने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

loksabha election banner

डिंपा के चुनाव मैदान छोड़ते ही खडूर साहिब से कांग्रेस के टिकट के लिए पूर्व विधायकों सुखपाल सिंह भुल्लर व कुलबीर सिंह जीरा के बीच जोर आजमाइश शुरू हो गई है।

गुरचेत सिंह भुल्लर के नाम पर भी मंथन

हालांकि, एक खेमा तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे गुरचेत सिंह भुल्लर के पक्ष में है। उधर, माझा से संबंधित छह विधानसभा क्षेत्रों के नेता एकजुट होकर पार्टी हाईकमान से यह आग्रह कर रहे हैं कि विधानसभा सीटों के आधार पर प्रत्याशी का निर्णय किया जाए।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में खेमकरण हलके से विरसा सिंह वल्टोहा को हराकर विधायक बने सुखपाल टिकट के दावेदार हैं।

भुल्लर आल इंडिया युवा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि पांच वर्ष तक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। भुल्लर तेज-तर्रार नेताओं में आते हैं और बेबाक बयानबाजी करना उनका स्वभाव है। भुल्लर के अलावा जीरा से विधायक रहे कुलबीर भी युवा चेहरों में आते हैं।

तेज-तर्रा नेताओं में आते हैं जीरा

जीरा भी तेज-तर्रार नेताओं में आते हैं और अक्सर चर्चा में रहते हैं। जीरा के पक्ष में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा डटे हैं।

वहीं, कांग्रेस की सरकारों में तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके गुरचेत सिंह भुल्लर का नाम भी एक गुट ले रहा है। खेमकरण के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर के पिता गुरचेत सिंह भुल्लर दिग्गज नेताओं में आते हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पंजाब की इस सीट की क्यों हो रही चर्चा, क्या भाजपा खेलेगी ये दांव? जानें यहां का सियासी समीकरण

वह 2017 में कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे, परंतु पार्टी हाईकमान ने गुरचेत सिंह भुल्लर की जगह टिकट उनके पुत्र सुखपाल सिंह भुल्लर को दे दिया था। गुरचेत सिंह भुल्लर शांत स्वभाव के नेताओं में गिने जाते हैं और संसदीय क्षेत्र खडूर साहिब से संबंधित कांग्रेस की समूची लीडरशिप में सबसे वरिष्ठ हैं।

बीबी जगीर कौर को हराया था डिंपा ने

लोकसभा चुनाव-2019 में खडूर साहिब से जसबीर सिंह डिंपा ने शिअद-भाजपा गठबंधन की बीबी जगीर कौर को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था।

इस चुनाव में जसबीर सिंह डिंपा को 4,59,410 वोट पड़े थे, जबकि बीबी जागीर कौर को 3,19,137 वोट पड़े थे। वहीं, पंथक मोर्चा की परमजीत कौर खालड़ा को 2,14,489 मत पड़े थे।

आप के मनजिंदर सिंह लालपुरा को महज 13,656 मत ही मिले थे। इस चुनाव में आप प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई थी। डिंपा अब आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

यह भी पढ़ें- BJP Candidates List: पंजाब में BJP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, बठिंडा से परमपाल को मिला टिकट; देखें सूची


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.