Move to Jagran APP

तरनतारन में रिश्तों को किया तारतार, भतीजे को मारने-पीटने आए तीन भाई; बीच-बचाव में आई दादी को धक्का मार गिराया, मौके पर हुई मौत

तरनतारन के गांव चोताला में तीन भाइयों ने अपने परिवारों समेत भतीजे के घर में विवाद करने गए। बचाव के लिए जब 75 वर्षीय बुजुर्ग मां आगे आई तो उसे धक्का मार दिया। जमीन पर गिरते ही बुजुर्ग मां की मौत हो गई। आरोपितों ने लाठियों से पीड़ित गगनदीप सिंह पर हमला कर दिया। जब बीच-बचाव में दादी आई तो उसे भी मारा।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Published: Thu, 08 Feb 2024 02:05 PM (IST)Updated: Thu, 08 Feb 2024 02:05 PM (IST)
भतीजों से विवाद करने आए भाइयों ने मारा बुजुर्ग मां को धक्का मौके पर मौत

जागरण संवाददाता, तरनतारन। Tarantaran Crime News: गांव चोताला में तीन भाइयों ने अपने परिवारों समेत भतीजे के घर में विवाद करने गए। बचाव के लिए जब 75 वर्षीय बुजुर्ग मां आगे आई तो उसे धक्का मार दिया।

loksabha election banner

जमीन पर गिरते ही बुजुर्ग मां की मौत हो गई। थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर उदी है। गांव चोताला निवासी गगनदीप सिंह ने बताया कि उसके माता—पिता की चौदह वर्ष पहले मौत हो चुकी है।

भतीजे के घर में घुसे और हल्ला किया

गगनदीप सिंह व उसके भाई की परवरिश दादी बचन कौर द्वारा की गई। गगनदीप सिंह ने बताया कि उसकी चाचा और ताया के परिवारों से नहीं बनती, क्योंकि ताया हीरा सिंह, चाचा दिलबाग सिंह व लखविंदर सिंह विरोध करते थे कि बचन कौर इनका पालन पोषण क्यों करती है। इसी रंजिश के तहत सुबह ग्यारह बजे उक्त आरोपित अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ गगनदीप के घर में दाखिल हुए और हल्ला मचाने लगे।

लाठियों से गगनदीप पर किया हमला

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे जब तोड़ने का प्रयास किया तो गगनदीप सिंह ने विरोध किया। मौके पर आरोपितों ने लाठियों से गगनदीप सिंह पर हमला कर दिया। पोते पर लाठियां बरसतीं देख दादी बचन कौर आगे आई। जिस दौरान हीरा सिंह, दिलबाग सिंह, लखविंदर सिंह, जोबन सिंह, दलजीत कौर, लखबीर सिंह, जस्सा सिंह, गुरप्रीत सिंह व दो तीन अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग महिला बचन कौर को धक्का मार दिया।

यह भी पढ़ें- Kapurthala Dog Attack: भय का माहौल! कपूरथला में 20 आवारा कुत्तों ने खेत में जा रही महिला को नोच-नोच कर मार डाला

झड़प में बुजुर्ग महिला की हुई मौत

जिस दौरान बचन कौर सिर के बल जमीन पर गिरी व बेहोश हो गई। बचन कौर को उनका पोता गगनदीप सिंह इलाज के लिए सिविल अस्तपाल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सदर के सबइंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला बचन कौर का शव कब्जे में ले लिया। गगनदीप सिंह द्वारा पुलिस को लिखित बयान दर्ज कराए गए, जिसके आधार पर जांच के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- Punjab News: मुजरिमों पर मेहरबानी! केंद्रीय जेल में बंद गरीब कैदियों की जमानत और जुर्माना राशि देगी सरकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.