Move to Jagran APP

AAP के पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने थामा कांग्रेस का हाथ, पटियाला से परनीत कौर के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव

आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी (Dharamveer Gandhi joins BJP) ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पार्टी में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि वे पटियाला से बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर (Preneet Kaur) के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए नहीं कि वे राजघराने से हैं बल्कि इसलिए कि परनीत बीजेपी में शामिल होकर पटियाला सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

By Jagran News Edited By: Gurpreet Cheema Published: Mon, 01 Apr 2024 02:27 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2024 02:27 PM (IST)
आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ धर्मवीर गांधी ने थामा कांग्रेस का हाथ।

जागरण संवाददाता, पटियाला। आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस में उनके शामिल होने का कार्यक्रम नई दिल्ली में हुआ। इस मौके पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे।

loksabha election banner

इस मौके डॉ. गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहले वह जहां कन्याकुमारी से शुरुआत के समय उस यात्रा में शामिल हुए, फिर जब वह यात्रा पंजाब पहुंची तब भी इस यात्रा के हिस्सा बने। उसके बाद वह इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ जम्मू कश्मीर में भी बने रहे।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: हाईप्रोफाइल रही गुरदासपुर सीट पर इस बार मुकाबला हो सकता है रोचक, फिलहाल अभिनेता सनी देओल हैं सांसद

इसी के साथ डॉ. गांधी ने स्पष्ट किया कि उन्हें बार-बार संसदीय चुनाव लड़ने के बारे में पूछा जाता है लेकिन वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह चुनावी टिकट के लिए कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि अगर इस चुनाव के लिए पार्टी उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार मानते हुए टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

परनीत कौर के खिलाफ लड़ने की जताई इच्छा

डॉ. गांधी ने कहा कि वह भाजपा की पटियाला से प्रत्याशी परनीत कौर के खिलाफ महज इसलिए नहीं लड़ना चाहते कि वह शाही परिवार से हैं बल्कि परनीत कौर द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के बाद भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने के कारण ही वह उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

बीजेपी में हुआ न्यायपालिका और लोकतंत्र का हनन- धर्मवीर गांधी

भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार के दौरान न्यायपालिका , लोकतंत्र का सिरे से हनन हुआ है। इस मौके एक अन्य सवाल के जवाब में डॉ. गांधी ने कहा कि उन्हें ईडी, सीबीआई या किसी अन्य जांच एजेंसी द्वारा जांच में शामिल किए जाने का कोई भय नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र पहले ही 75 वर्ष हो चुकी है और उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें किसी भी जांच एजेंसी का डर नहीं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'पुराने काडर को साथ-साथ लेकर...', भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद बोलीं परनीत कौर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.