Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: बसपा ने संगरूर लोकसभा सीट पर उम्‍मीदवार किया घोषित, पार्टी ने इस प्रत्‍याशी पर खेला दांव

Lok Sabha Election 2024 बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने संगरूर संसदीय क्षेत्र (Sangroor Lok Sabha Seat) में अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मक्‍खन सिंह (Makhan Singh) को संगरूर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले बसपा फिरोजपुर सीट (Firozpur Lok Sabha Seat) पर भी अपना प्रत्‍याशी घोषित कर चुकी है।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Published: Thu, 11 Apr 2024 03:00 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:00 PM (IST)
बसपा ने संगरूर लोकसभा सीट पर उम्‍मीदवार किया घोषित

जागरण संवाददाता, जालंधर। Sangroor Lok Sabha Seat: पंजाब के संगरूर संसदीय क्षेत्र में बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब ने स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त डॉ. मक्खन सिंह को संगरूर से उम्मीदवार घोषित किया है।

loksabha election banner

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के आदेशानुसार पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ के प्रभारी रणधीर सिंह बैनीवाल ने डॉ. मक्खन सिंह को संगरूर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया।

मक्खन सिंह पंजाब बसपा के हैं वर्तमान महासचिव

केंद्रीय संयोजक बैनीवाल ने कहा कि जल्द ही पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी, सभी उम्मीदवारों के पैनल पर अंतिम निर्णय कुमारी मायावती ले रही हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि डॉ. मक्खन सिंह बामसेफ के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़े थे और बसपा पंजाब के वर्तमान महासचिव हैं। गढ़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पंजाब में दलित उपमुख्यमंत्री न बनाने का बदला बसपा का दलित चेहरा उम्मीदवार लेगा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा ने फिरोजपुर लोकसभा सीट पर घोषित किया उम्‍मीदवार, सुरेंद्र कंबोज को मैदान में उतारा

संगरूर लोकसभा क्षेत्र में मजदूरों, गरीबों, दलितों और दबे-कुचले लोगों की एक बड़ी आबादी है, जो पूंजीवाद और जातिवाद के तहत जुल्म और अत्याचार के शिकार हैं। इस वर्ग की लड़ाई बहुजन समाज पार्टी लोकसभा प्रत्याशी डॉ. मक्खन सिंह के माध्यम से लड़ेगी।

मौके पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चमकौर सिंह वीर ने कहा कि दलित समाज के चेहरे डा. मक्खन सिंह को प्रत्याशी बनाना बसपा हाईकमान का दूरदर्शी निर्णय है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे। इस अवसर पर पंजाब प्रभारी बसपा विधायक डा. नछत्तर पाल, पंजाब प्रभारी अजीत सिंह भैणी, प्रदेश महासचिव चमकौर सिंह वीर, प्रदेश सचिव दर्शन सिंह झलूर, मास्टर अमरजीत झलूर, गुरलाल सेला आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.