Move to Jagran APP

मोदी की क्लास, शिक्षक हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, मोहाली शिक्षक दिवस पर गुरु जी स्टूडेंट बने तो स्टूडेट सर। जमकर डास हुआ। कहीं मोदी

By Edited By: Published: Sat, 05 Sep 2015 02:15 AM (IST)Updated: Sat, 05 Sep 2015 04:10 AM (IST)
मोदी की क्लास, शिक्षक हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, मोहाली

loksabha election banner

शिक्षक दिवस पर गुरु जी स्टूडेंट बने तो स्टूडेट सर। जमकर डास हुआ। कहीं मोदी सर की क्लास सुनी गई तो कहीं पर गुरुओं का सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस पर शहर में अलग अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के सरकारी व निजी स्कूलों में सीनियर कक्षाओं के स्टूडेट्स ने मोदी की क्लास टीवी पर सुनी। सासद प्रेम सिंह चंदूमाजरा की ओर से छात्राओं को साइकिलें बाटी गई।

टीचर्स डे पर टीचर्ज को किया सम्मानित

यूथ वेलफेयर सोसाइटी व ओल्ड एसोसिएशन की तरफ से एमआइए भवन में टीचर्स डे के पर फेज-3बी1 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीचर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर आईपीएसआरएस खटरा ने शिरकत की। स्कूल के करीब 11 टीचर्स को सम्मानित करके उनका आशीर्वाद लिया गया।

घुग्गी ने लिया टीचर्स का प्यार

कॉमेडी किंग गुरप्रीत सिंह टीचर्ज के बारे में बोलते हुए कहा कि टीचर्स हर इंसान की जिंदगी में सबसे अहम रोल अदा करते हैं। क्योंकि उनके द्वारा ही ज्ञान लेकर कोई भी इंसान अपनी जिंदगी में कुछ बनने के काबिल बनता है।

इन टीचर्ज को किया सम्मानित

स्कूल की प्रिसिपल अमरजीत कौर के अलावा कुलवंत कौर, सुखविंदर कौर, प्रभजोत कौर, उषा बतरा, नगजा रिश्री, तरूनजीत कौर, मनदीप शु ला, मनीष बेहल, भूपिंदर सिंह व हरबंस सिंह को सम्मानित किया गया।

डा. राधा कृष्णन को किया गया याद

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल मोहाली में विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा अध्यापक दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया । डा राधा कृष्णन के जन्म दिवस के अवसरपर मनाए जाने वाले इस पर्व पर स्कूल के विद्यार्थियों ने अध्यापकों को उनके पवित्र और सच्चे पेशे पर फुलों और ग्रीटिग कार्डो से सम्मानित करके गुरू चेले के रिशते का सही उदाहरण पेश किया। वही अध्यापकों ने विद्यार्थियों के इस सम्मान को खूब सराहा।

मोदी ने की अच्छे काम की शुरूआत : चंदूमाजरा

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर एक बेहतरीन काम की शुरूआत की है। इससे स्टूडेंट्स को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। पंजाब को आगामी 11 सितंबर को जो तोहफा प्रधानमंत्री देने जा रहे है। ये बात सासद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने शिक्षक दिवस पर स्टूडेट्स को साइकिल बाटने के कार्यक्रम के दौरान कहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.