Move to Jagran APP

Punjab News: बड़बर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ मामले में पुलिस का एक्‍शन, भाना सिद्धू और लक्‍खा सिधाना सहित कई पर FIR दर्ज

पंजाब के बरनाला में बड़बर टोल प्‍लाजा पर तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस ने एक्‍शन शुरू कर दिया है। यूट्यूबर भाना सिद्धू (Bhaana Sidhu) और लक्‍खा सिधाना सहित कई समर्थकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें ब्‍लॉगर भाना सिद्धू पर पहले ही महिला ट्रैवल एजेंट को धमकाने और पैसे मांगने का आरोप दर्ज है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Thu, 08 Feb 2024 05:22 PM (IST)Updated: Thu, 08 Feb 2024 05:22 PM (IST)
भाना सिद्धू और लक्‍खा सिधाना सहित कई पर FIR दर्ज (फाइल फोटो)

हेमंत राजू, बरनाला। बड़बर टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने अब एक्‍शन लिया है। थाना धनौला की पुलिस ने यूट्यूबर भाना सिद्धू (Bhaana Sidhu), उसके पिता, भाई, बहनों सहित लक्खा सिधाना आदि पर आपराधिक केस दर्ज करके अगली कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।

loksabha election banner

टोल प्‍लाजा पर की तोड़फोड़

यूट्यूबर भाना सिद्धू की रिहाई की मांग को लेकर विभिन्न किसानों और अन्य संगठन सिद्धू के पक्ष में उतरे। तीन फरवरी को मुख्यमंत्री पंजाब के संगरूर आवास के सामने धरना देने जा रहे कुछ किसान संगठन और लोग बड़बर टोल प्लाजा से गुजरने लगे तो बड़ी संख्या में उनकी पुलिस बल से झड़प हो गई थी। टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ हुई थी।

भाना सिद्धू के मामले को लेकर उसी दिन पुलिस के आला अधिकारियों ने संगरूर में भाना सिद्धू को 10 फरवरी तक रिहा करने का एलान किया था। दूसरी तरफ बड़बर टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में सिद्धू के करीबियों पर पुलिस ने एक्‍शन लिया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के चर्चित ब्लॉगर भाना सिद्धू गिरफ्तार, महिला ट्रैवल एजेंट को धमकाकर मांगे पैसे; धरना उठाने के मांगे 10 हजार

इन पर हुआ मामला दर्ज

इसमें भाना सिद्धू के पिता बिकर सिंह, भाई आमना सिंह, बहन सुखपाल कौर, बहन किरणपाल कौर, सरबजीत सिंह सरपंच, पंच रणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह खालस्तानी, लक्खा सिधाना, गुरविंदर सिंह, सुखपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, गुरमुख सिंह, जस्सी निहंग, जसवीर इंजीनियर और एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया।

यह केस राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8-बी, पंजाब सार्वजनिक और निजी संपत्ति क्षति रोकथाम अधिनियम 2014 की धारा 4, आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है। धारा 283, 186, 353, 279, 427, 307, 148, 149, 117, 268 आदि के तहत थाना धनौला में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: पंजाब में अनोखा मामला: बिना FIR के एक ही मामले में की गई तीन बार जांच, HC ने लगाई फटकार; मोहाली के SSP-DSP को किया तलब

ये था मामला

बता दें भाना सिद्धू पर महिला ट्रैवल एजेंट को धमकाने और पैसे मांगने का आरोप दर्ज है। इसके चलते ही उसे लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद उसके सपोर्ट में आए किसानों ने रिहाई की मांग को लेकर धरना दिया था। धरने के समय प्रदर्शनकारियों ने बड़बर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी की थी। इस पर पुलिस ने अब संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.