Move to Jagran APP

Laureus Sports Awards: नोवाक जोकोविच और ऐटाना बोनमैट ने जीता लॉरियस वर्ल्ड ऑफ द ईयर अवार्ड, यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने लॉरियस वर्ल्ड चैंपियन स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड 5वीं बार रहा जब नोवाक ने अपने नाम ये पुरस्कार किया जबकि स्पेन की फीफा वर्ल्ड कप विनर ऐटिना बोनमति पहली फुटबॉलर बनीं जिन्होंने लॉरियस स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Tue, 23 Apr 2024 03:38 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 03:38 PM (IST)
Novak Djokovic ने पांचवीं बार जीता Laureus Sports Awards

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेनिस के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djvokovic) ने पांचवी बार लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है। इससे पहले उन्होंने साल 2012, 2015, 2016 और 2019 में ये अवॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, स्पेन के विश्व कप विजेता फुटबॉल स्टार ऐताना बोनमती ने वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। 22 अप्रैल को मैड्रिड में इस समारोह का आयोजन हुआ।

loksabha election banner

इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर जूड बेलिंगहैम ने रियल मैड्रिड में अपने शुरुआती प्रभाव के लिए लॉरियस ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता। इस बीच, प्रसिद्ध जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को पिछले साल खेल में उनकी सनसनीखेज वापसी के लिए पहचाना गया।

Novak Djokovic ने पांचवीं बार जीता Laureus Sports Awards 

7 बार के सुपर बाउल चैंपियन टॉम ब्रैडी ने जोकोविच को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया। सर्वकालिक महान धावक उसेन बोल्ट ने बोनमैट को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार समर्पित किया और पिछले साल के ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार के विजेता, कार्लोस अलकराज ने बेलिंगहैम को उस श्रेणी के लिए लॉरियस पुरस्कार दिया गया।

बता दें कि बोनमैट, जिन्हें पिछले साल के लिए बैलन डी'ओर पुरस्कार का अवॉर्ड मिला। वह दो बार मंच पर आए और दोनों बार इतिहास रच दिया। सबसे पहले, लॉरियस स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर चुना और ऐसा करते हुए वह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले पहले फुटबॉलर बन गए।

यह भी पढ़ें: 'यह परिणाम मुझे ओलंपिक में मदद करेगी...' पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने सक्षम खिलाड़ियों के बीच जीता रजत पदक

लॉरियस खेल पुरस्कार: विजेताओं की पूरी लिस्ट

  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड: नोवाक जोकोविच
  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर अवार्ड: ऐटाना बोनमैट
  • लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर पुरस्कार: स्पेन महिला फुटबॉल टीम
  • लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ़ द ईयर अवार्ड: जूड बेलिंगहैम
  • लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर अवार्ड: सिमोन बाइल्स
  • लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड अवार्ड: राफा नडाल फाउंडेशन
  • विकलांगता पुरस्कार के साथ लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर: डिडे डी ग्रूट
  • लॉरियस वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड: अरिसा ट्रू

यह भी पढ़ें: ATP Tour Ranking: नोवाक जोकोविक ने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.