Move to Jagran APP

लोकतंत्र को प्यार करने वाले 25 जून की उस काली रात को नहीं भूल सकतेः PM मोदी

पीएम मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Published: Sun, 25 Jun 2017 09:06 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jun 2017 02:27 PM (IST)
लोकतंत्र को प्यार करने वाले 25 जून की उस काली रात को नहीं भूल सकतेः PM मोदी
लोकतंत्र को प्यार करने वाले 25 जून की उस काली रात को नहीं भूल सकतेः PM मोदी

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज आकाशवाणी के जरिए 'मन की बात' कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए पीएम ने कहा, 'जीवन में कितनी ही आपाधापी हो, तनाव हो, व्यक्तिगत जीवन हो, सार्वजनिक जीवन हो, बारिश का आगमन मनःस्थिति को बदल देता है।'

loksabha election banner

आपातकाल के 42 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '25 जून, 1975 की वो काली रात थी जो कई भी लोकतंत्रप्रेमी भुला नहीं सकता है। कोई भारतवासी भुला नहीं सकता। देश को जेलखाने में बदल दिया गया था। विरोधी स्वर को दबोच दिया गया था। जयप्रकाश नारायण सहित देश के गणमान्य नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था। न्याय व्यवस्था भी आपाताकाल के उस भयावह रूप की छाया से बच नहीं पाई थी। अखबारों को तो पूरी तरह बेकार कर दिया गया था।'

मन की बात कार्यक्रम के मुख्य अंश

  • हम समझ सकते हैं कि दुनिया ने भी जगन्नाथ की इस यात्रा को अपने-अपने तरीक़े से किस प्रकार से माहात्म्य स्वीकार किया है।
  • ईद-उल-फ़ितर के अवसर पर मेरी तरफ़ से सबको ईद की बहुत-बहुत शुभकामनायें।
  • भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा पर मैं सभी को शुभकामनायें देता हूँ और भगवान जगन्नाथ जी के श्रीचरणों में प्रणाम करता हूँ।
  • बाबा साहेब अंबेडकर भगवान जगन्नाथ मन्दिर की परंपराओं की तारीफ़ करते थे, उसमें सामाजिक न्याय, सामाजिक समरसता अंतर्निहित है।
  • मौसम बदल रहा है। इस बार गर्मी भी बहुत रही। लेकिन अच्छा हुआ कि वर्षा ऋतु समय पर अपने नक्शेक़दम पर आगे बढ़ रही है
  • आज भगवान जगन्नाथ जी की रथ-यात्रा देश के कई भागों में बहुत ही श्रद्धा और उल्लासपूर्वक देशवासी मनाते हैं।
  • भारत की विविधता इसकी विशेषता भी है और ये भारत की शक्ति भी है। रमज़ान का पवित्र महीना सब दूर इबादत में पवित्र भाव के साथ मनाया।
  • सिक्किम, हिमाचल, केरल, उत्तराखंड और हरियाणा के खुले में शौच से मुक्त होने पर मेरी बधाई।
  • मैं मुबारकपुर के सभी ग्रामजनों को रमज़ान के इस पवित्र अवसर को समाज की भलाई के अवसर में पलटने के लिए बधाई देता हूँ।
  • आपको जानकर के सुखद आश्चर्य भी होगा। रमज़ान के इस पवित्र महीने में वहाँ हमारे सभी मुसलमान भाइयों-बहनों ने सरकार को ये 17 लाख वापस लौटा दिए।
  • रमजान के महीने में मुबारकपुर के मुसलमान भाईयों ने अपने खर्चे पर शौचालय बना पेश की मिसाल।
  • लोकतंत्र के प्रति नित्य जागरूकता ज़रूरी है, लोकतंत्र को आघात पहुंचाने वाली चीजों को ध्यान रखते हुए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना है।
  • हम जानते हैं कि व्यक्ति के जीवन में, समाज के जीवन में कुछ भी अच्छा करना है, तो कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। स्वच्छता का भी विषय ऐसा ही है।
  • भारत की जनता की रग-रग में लोकतंत्र कैसे व्याप्त है, चुनाव के माध्यम से उस ताकत का प्रदर्शन होता है। लोकतंत्र हमारी अमर विरासत है।
  • अटल बिहारी वाजपेयी जी भी तब जेल में थे। जब आपातकाल को एक वर्ष हो गया, तो अटल जी ने एक कविता लिखी थी।
  • योग विश्व को जोड़ने का एक माध्यम बन गया है। 21 जून को दुनिया के क़रीब-क़रीब सभी देशों ने योग के इस अवसर को अपना अवसर बना दिया।
  • 21 जून, 2017 को पूरा विश्व योगमय हो गया I लोगों ने सुबह सूरज की किरणों का स्वागत योग के माध्यम से किया।
  • आज योग ने विश्व को एक के धागे में बांध दिया है। दुनिया के लगभग सभी देशों ने योग को अपना लिया है।
  • अफगानिस्तान केहेरात में सलमा बाँध पर योग कर के भारत की दोस्ती को एक नया आयाम दिया।
  • फ़्रांस में एफिल टॉवर और यूएई व अबूधाबी में 4000 से अधिक लोगों ने सामूहिक योग किया। चीन में द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर लोगों ने योग किया।
  • खादी का रुमाल दे कर स्वागत करते हैं, तो कितने गरीब लोगों को मदद मिलती है। खर्चा कम हो जाता है और सही रूप से उसका उपयोग भी होता है।
  • अभी दो दिन पहले इसरो ने कॉर्टोसेट सैटेलाइट के साथ 30 नैनोसैटेलाइट लॉन्च किए। भारत के नैनोसैटेलाइट अभियान से खेती-किसानी के काम में, प्राकृतिक आपदा के संबंध में काफ़ी कुछ हमें मदद मिलेगी।
  • मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो मैंने परंपरा बनाई थी कि हम बुके नहीं बुक देंगे या खादी के रूमाल से स्वागत करेंगे।
  • मैं देशवासियों को बताना चाहता हूँ, आपको भी मौका मिले, तो आप Internet पर E-GEM – ‘ई जी ई एम’ - उसको वीजिट कीजिए।

आपको बता दें कि 'मन की बात' आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया। जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था।

यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति चुनाव का अखाड़ा बना बिहार, पूरे देश की टिकी नजर

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पहुंचे यूएस, व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ डिनर करने वाले होंगे पहले नेता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.