Move to Jagran APP

हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किल, तीन NH सहित 49 सड़कें बंद; पुलिस ने आठ हजार से ज्यादा पर्यटक किए रेस्क्यू

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। जहां एक ओर पर्यटकों में हिमपात को लेकर उत्साह है। वहीं स्थानीय लोग मौसम के विपरीत परिणाम झेल रहे हैं। मौसम की मार से नेशनल हाईवे और 49 सड़कें बंद हैं। ताजा बर्फबारी ने जहां पर्यटन कारोबार को पंख लगा दिए हैं। वहीं हिमपात ने बागवानों की चिंता भी बढ़ा दी है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Tue, 30 Apr 2024 09:03 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 09:17 AM (IST)
Himachal Weather Update: अटल टनल रोहतांग को दोनों छोर पर करीब चार इंच हिमपात

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। अटल टनल रोहतांग के आसपास आज सुबह भी हिमपात हुआ।

loksabha election banner

बीते दिन अटल टनल के दोनों छोर पर जमकर बर्फबारी हुई। जिसका आनंद पर्यटकों ने जमकर उठाया। ताजा बर्फबारी ने जहां पर्यटन कारोबार को पंख लगा दिए हैं। वहीं हिमपात ने बागवानों की चिंता भी बढ़ा दी है। हालांकि बारिश-बर्फबारी के चलते कई मुश्किलें भी आन खड़ी हैं।

तीन एनएच समेत 49 सड़कें बंद

बर्फबारी के चलते यातायात भी बाधित है। प्रदेश में वर्षा-हिमपाम से तीन एनएच सहित 49 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। तीन मकानों को नुकसान हुआ है।

सोमवार को रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम में दो फीट बर्फबारी हुई। अटल टनल रोहतांग को दोनों छोर पर करीब चार इंच हिमपात होने के बाद पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

आठ हजार लोग किए गए रेस्क्यू

वहीं साउथ पोर्टल मनाली की ओर में पांच इंच जबकि नार्थ पोर्टल लाहौल की ओर तीन इंच हिमपात हुआ है। वाहन चालक कमलेश, राजू, नरेंद्र व रवि ने बताया कि वह पर्यटकों के साथ डेढ़ बजे से अटल टनल के नार्थ पोर्टल में फंसे थे।

उनके साथ एक हजार के लगभग पर्यटक वाहन फंस गए थे। शाम सात बजे के बाद धीरे धीरे वाहन मनाली की ओर आने शुरू हुए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि एक हजार वाहन सोलंगनाला से धुंधी व नार्थ पोर्टल, जबकि इतने ही वाहन लाहुल की ओर फंस गए थे। पुलिस जवान देर रात तक पर्यटक वाहनों को निकालने में जुटे रहे।

उन्होंने बताया कि अधिकतर पर्यटकों को उनके होटलों में सुरक्षित पहुंचाया गया है। शेष पर्यटकों को रेस्कयू कर मनाली पहुंचा दिया गया है। लगभग आठ हजार पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है।

यह भी पढ़ें- Himachal में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, ऊना में पारा 40 डिग्री पहुंचा; पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी

हुनमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशोहर झील सहित लाहुल के लेडी आफ केलंग, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रताल में भारी हिमपात हुआ है।

आठ फीट बर्फ की मोटी दीवार

रोहतांग दर्रे में आठ फीट बर्फ की मोटी दीवार खड़ी है। मनाली-केलंग मार्ग पर फोर व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही सुचारू है।

केलंग से उदयपुर की ओर भी वाहन आ जा रहे हैं, लेकिन जिस्पा, दारचा, योचे, छीका व रारिक गांव की ओर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। सोमवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में वर्षा हुई। कई स्थानों पर आंधी व ओलावृष्टि के कारण फलों और फसलों को नुकसान हुआ है।

गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका

सेब के पौधों में आए फूल झड़ गए हैं। वर्षा से काटी गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका है, साथ ही काम बाधित हुआ है।

अप्रैल में जहां मैदानी राज्यों में लू की स्थिति है, वहीं प्रदेश में लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ गए हैं। चंबा जिला में सात ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है।

पांगी घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में पांच इंच तक हिमपात हुआ। दो दिन में आंधी, ओलावृष्टि और वर्षा के कारण करीब 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला में आंधी चलने व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। पहली अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- Himachal Weather News: रोहतांग और बारालाचा में हुआ डेढ़ फीट हिमपात, मई में राहत देगी अप्रैल की वर्षा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.