Move to Jagran APP

Himachal Congress 2nd List: कांगड़ा से आनंद तो अनुराग ठाकुर को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने इस उम्मीदवार को उतारा

Himachal Pradesh Congress Candidite 2nd List 2024 बीजेपी के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने भी हिमाचल में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में हमीरपुर से भाजपा के कैंडिडेट अनुराग ठाकुर को टक्कर देने के लिए सतपाल सिंह रायजादा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा चुनाव लडे़ंगे।

By Monu Kumar Jha Edited By: Monu Kumar Jha Published: Tue, 30 Apr 2024 08:57 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 09:13 PM (IST)
Himachal Congress 2nd List: अनुराग ठाकुर को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने इस उम्मीदवार को उतारा।

डिजिटल डेस्क, शिमला। (Himachal Congress 2nd List Hindi News) हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस दूसरी लिस्ट की बात करें तो हमीरपुर से सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Raizada) को प्रत्याशी बनाया है।

loksabha election banner

चार सीटों में से मंडी और हमीरपुर हॉट सीट

वहीं कांगड़ा जिले (Kangra News) से आनंद शर्मा (Anand Sharma) को उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश की चार सीटों में से मंडी और हमीरपुर सीट सबसे हॉट सीट है। जहां से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) चुनावी मैदान में हैं।

कंगना रनौत को विक्रमादित्य सिंह देंगे टक्कर

बता दें मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranuat) को कांग्रेस के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) चुनौती देंगे। नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक के बाद विक्रमादित्य के नाम की घोषणा कर दी गई थी। इसके अलावा शिमला संसदीय क्षेत्र से कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी को मैदान में उतारा है।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व सांसद प्रतिभा सिंह के पुत्र विक्रमादित्य वर्तमान में शिमला ग्रामीण से विधायक हैं। प्रदेश में राजनीतिक संकट के बावजूद कांग्रेस ने दो विधायकों को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है।

यह भी पढ़ें: नेताओं ने बदले दल, क्या मिलेंगे कार्यकर्ताओं के दिल? इन छह सीटों पर बढ़ीं भाजपा-कांग्रेस की धड़कनें

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा मामले में HC का फैसला सुरक्षित, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.