Move to Jagran APP

Holi 2024: हुड़दंग करने वाले सावधान! सख्ती से निपटेगी हरियाणा पुलिस, 15 नाके लगाए; बुलेट वालों पर भी होगी नजर

हरियाणा में होली के त्योहार को लेकर प्रशासन किसी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाह रही है। इसके चलते हरियाणा पुलिस ने हुड़दंगियों को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस हुड़दंग करने वालों पर सख्त नजर रखेगी। इसके साथ ही शहर में 25 राइडर और पीसीआर वाहन गश्त करेंगे। वहीं पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की है।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena Published: Sat, 23 Mar 2024 06:21 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2024 06:21 PM (IST)
हुड़दंग करने वाले सावधान! सख्ती से निपटेगी हरियाणा पुलिस।

जागरण संवाददाता, सिरसा। जिले में 24 मार्च को होलिका दहन व 25 मार्च को फाग धूमधाम से मनाया जाएगा। होली व फाग के दौरान जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस की ओर से शहरी क्षेत्र में ही 15 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे और 25 राइडर और पीसीआर शहर में लगातार गश्त करेगी। पर्व पर हुड़दंगी करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, जिससे शहरवासी शांतिपूवर्क तरीके से होली पर्व को मना सकें।

loksabha election banner

कई वाहनों के काटे चालान

होली के पर्व को लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती करते हुए यातायात पुलिस ने शनिवार को भी बस स्टैंड और नेशनल हाइवे पर 30 से अधिक वाहनों के चालान किए है। पुलिस ने दो पहिए वाहन चालक, चार पहिए वाहन चालकों तथा ई-रिक्शा चालकों पर भी कार्रवाई की है। पुलिस की गाड़ी को देखकर कई वाहन चालक रूट बदलते हुए भी नजर आए। कई वाहन चालकों को पुलिस ने चेतावनी देकर भी छोड़ा है।

शहर में 25 राइडर और पीसीआर करती रहेगी गश्त

पर्व पर शराब व नशीले पदार्थों का सेवन कर कई शरारती तत्व शहर में हुड़दंग करते हैं, जिसके कारण अन्य लोगों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में ही 15 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे। इन स्थानों पर पुलिस वाहन चालकों की स्थिति और उनके दस्तावेजों की जांच करेंगी। अगर कोई वाहन चालक शराब के नशे में धूत पाया जाता है तो पुलिस उस पर सख्ती करेगी।

वाहन का चालान करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी पुलिस की तरफ से अमल में लाइ जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है।

सभी चौकों पर तैनात रहेंगे पुलिस जवान व गाड़ियां

पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के हिसार रोड पर स्थित बाजेकां, दिल्ली पुल, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, लालबत्ती चौक, सांगवान चौक, अनाज मंडी के पास, रानियां गेट, सुभाष चौक, बेगू रोड शाह सतनाम चौक, डबवाली रोड बाईपास, बरनाला रोड बाबा भूमण शाह चौक सहित मुख्य बाजारों में पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस के अधिकारी भी इन स्थानों पर पहुंचकर नाकों की जांच करेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सख्ती करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर की थी कार्रवाई, अब HC कोर्ट पहुंचा मामला; FIR दर्ज करने की मांग

बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों पर रखी जाएगी पैनी नजर

होली पर्व पर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़कर दहशत फैलाने वालों तथा तेज गति से बाइक व अन्य वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस सख्ती करेगी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला के सभी कस्बो, नेशनल हाईवे तथा अन्य मार्गों पर जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाकर नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में नियमित गश्त के अलावा रात्रि व दिन की गश्त बढ़ाई जाने के भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है।

भीड़भाड़ वाले बाजारों में गश्त पार्टी के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा जहां महिलाओं का ज्यादा आवागमन रहेगा वहां पर महिला पुलिस के अलावा पुलिस पीसीआर, डायल-112 तथा मोटरसाइकिल राइडर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Haryana Cabinet Meeting: कैबिनेट की अहम बैठक आज, मंत्रियों समेत चंडीगढ़ पहुंचे CM नायब सैनी, कई मुद्दों पर होगी चर्चा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.