Move to Jagran APP

दिल्ली के पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना होगा अंडमान

महेश कुमार वैद्य, रेवाड़ी: अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने कहा कि जिम्

By Edited By: Published: Sun, 25 Sep 2016 07:16 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2016 07:16 PM (IST)

महेश कुमार वैद्य, रेवाड़ी: अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने कहा कि जिम्मेदारी नया करने का अवसर देती है। पोर्ट ब्लेयर पहुंचकर आराम नहीं करूंगा। बेहतरीन पर्यटन स्थल होते हुए भी अभी अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अपेक्षा के अनुरूप पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी इसमें बड़ी बाधा है। हम बाधा पार करने जा रहे हैं। आगामी पांच वर्षों में द्वीप समूह दिल्ली व हरियाणा सहित उत्तर एवं पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए पर्यटन का पसंदीदा ठिकाना बन जाएगा। हम समुद्र में 1900 किमी लंबी ओएफसी बिछाने जा रहे हैं।

loksabha election banner

प्रो. मुखी शनिवार को रेवाड़ी आगमन पर जागरण से विशेष बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा काला पानी अतीत की बात है। वर्तमान में भी पर्यटकों की कमी नहीं है, लेकिन पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कैबिनेट ने 21 सितंबर को अंडमान निकोबार द्वीप समूह तक समुद्री रास्ते से 1900 किमी आप्टीकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया पूरी करके जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यह द्वीप समूह में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने वाला बड़ा कदम होगा।

फ्लाईओवर बनेंगे

प्रो. मुखी ने कहा कि अभी वहां नेशनल हाइवे कई स्थानों पर समुद्री पानी के कारण डिस्कनेक्ट हो रहे हैं। छोटे आइसलैंड जोड़ने के लिए हम नई योजना पर काम कर रहे हैं। एनएच 223 पर हम 750 करोड़ की लागत से दो फ्लाइओवर बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम वहां वीर सावरकर के नाम पर विवि बनाने की संभावना भी तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा व दिल्ली से उनका पारिवारिक रिश्ता रहा है। मैं चाहता हूं कि यहां से अधिक से अधिक लोग अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचें और वहां के बेहतरीन पर्यटन स्थलों का अवलोकन करें।

-------------

अपनों से मिलकर अभिभूत हुए मुखी

पत्नी प्रेममुखी के साथ आए प्रो. मुखी रेवाड़ी में भाजपा नेता अर¨वद यादव सहित अपने उन पुराने साथियों से भी गर्मजोशी से मिले, जो सक्रिय राजनीति में रहते समय जनकपुरी में भी सक्रिय रहते थे। जब वयोवृद्ध आरएसएस कार्यकर्ता वजीरचंद उनके साले ओपी ग्रोवर के घर पहुंचे तो ले. गवर्नर ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। आपातकाल के दौरान वजीरचंद ओपी ग्रोवर व उनके बेटे सुनील ग्रोवर के साथ जेल में रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.