Move to Jagran APP

गुरुकुल और मदरसों की आर्थिक मदद करेगी हरियाणा सरकार, मनोहर लाल ने नूंह जिले के लिए की बड़ी घोषणाएं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। मनोहरलाल ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर हरियाणा सरकार को भरोसा है वह हमेशा नागरिकों के साथ है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गुरुकुल और मदरसों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराकर मदद दी जाएगी।

By Satyendra Singh Edited By: Geetarjun Published: Sat, 09 Mar 2024 04:49 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2024 04:49 PM (IST)
गुरुकुल और मदरसों की आर्थिक मदद करेगी हरियाणा सरकार, मनोहर लाल ने नूंह के लिए की बड़ी घोषणाएं

जागरण संवाददाता, नूंह। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। मनोहरलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर हरियाणा सरकार को भरोसा है, वह हमेशा नागरिकों के साथ है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गुरुकुल और मदरसों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराकर मदद दी जाएगी।

loksabha election banner

जो भी गुरुकुल और मदरसा आधुनिक शिक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड के साथ जुड़ेगा। उसको 50-80 बच्चे होने पर साल के 2 लाख रुपया, 80-100 बच्चे होने पर 4 लाख, 100-200 बच्चे होने पर 5 लाख और 200 से अधिक बच्चे होने पर 7 लाख रुपये प्रति वर्ष की मदद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शहीद हसन खान मेवाती एक नाम नहीं बल्कि विचार है। हमेशा ही हरियाणा एक हरियाणवी यह सिद्धांत पर हमनें सरकार चलाई। जो काम करनाल में हुए, वही काम नूंह के लोगों के लिए भी किए गए।

  • 9 साल में अन्य किसी भी मुख्यमंत्री की तुलना में सबसे ज्यादा 11 बार मेरा यहां का दौरा हुआ। अब तक इन 11 दौरों में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषणाएं इस इलाके के लिए की गई।
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह में पोषण पखवाड़े की शुरुआत भी की।
  • एचकेआरएन के जरिए नूंह के लिए 1504 अध्यापकों को भी अपॉइंटमेंट लैटर दिया जाएगा। शहीद हसन खां के नाम पर पांच सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। नूंह मेडिकल कॉलेज में शहीद हसन खान के नाम पर चेयर स्थापित होगी।
  • सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 18 ट्यूबल की घोषणा।
  • 10 करोड़ की लागत से पशु पॉली क्लिनिक।
  • इडरी इलाके के लिए सिंचाई विभाग के 10 करोड़ और सौर ऊर्जा से सिंचाई परियोजना के लिए 8 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा।
  • 64 करोड़ की लागत से 33 तालाबों का होगा नवीनीकरण।
  • नूंह और आसपास के इलाकों के लिए के मंदिरों के रखरखाव और नवीनीकरण के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी।
  • 20 ई-लाइब्रेरी, नगीना पंचायत को 1 करोड़ रुपये, कम्युनिटी सेंटर और चार समाज के लिए बारात घर की घोषणा।
  • 150 करोड़ की लागत से तावड़ू में बनाया जाएगा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस।
  • दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे, मेवात फीडर कनाल और हरियाणा ऑर्बिटल कॉरिडोर जैसे योजनाओं का इलाके को मिल रहा फायदा।
  • घासेडा में स्टेडियम के अलावा 7 अन्य स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपये।
  • अल आफिया मेडिकल कॉलेज के लिए 100 करोड़ की लागत से 100 की बजाय 200 बेड का होगा अस्पताल।
  • बिना पर्ची बिना खर्ची हर योग्य युवा को सरकारी नौकरी दी गई।
  • आज 5900 से अधिक गांव म्हारा गांव जगमग गांव योजना का उठा रहे हैं फायदा।
  • नूंह में लाइन लॉस कम कर ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाएं आम नागरिक।
  • नूंह के लोगों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली बिल भरने की भी अपील की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर हरियाणा सरकार का भरोसा हमेशा नागरिकों के साथ।
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए दी है मेवात में 1504 नौकरी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.