Move to Jagran APP

KL Rahul और Ruturaj Gaikwad को बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा, मैच में दोनों कप्‍तानों से हुई ये गलती

लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच शुक्रवार को खेला गया मुकाबला दोनों टीमों के कप्‍तानों के लिए अच्‍छा नहीं रहा। केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ दोनों को आईपीएल की आचार संहिंता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया। बीसीसीआई ने दोनों कप्‍तानों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ ने चेन्‍नई को 8 विकेट से मात दी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Sat, 20 Apr 2024 09:42 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2024 09:42 AM (IST)
रुतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल दोनों पर जुर्माना लगा (Pic Credit - IPL X)

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के कप्‍तानों पर धीमी ओवर गति के लिए भारी जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई ने केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

loksabha election banner

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ''लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल पर लखनऊ के भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 34वें मैच धीमी ओवर गति रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।''

बयान में आगे कहा गया, ''इसी प्रकार चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ पर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।'' दोनों ही टीमों का यह पहला अपराध था, तो कप्‍तानों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें: करारी हार के बाद Ruturaj Gaikwad ने बताया कहां हुई गलती, अगले मैच की बताई क्या होगी रणनीति

लखनऊ ने जीता मुकाबला

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने घर में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को एक ओवर शेष रहते 8 विकेट से पटखनी दी। इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 19 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

ऐसा रहा कप्‍तानों का प्रदर्शन

दोनों टीमों के कप्‍तानों के प्रदर्शन पर नजर डाले, तो यहां विजेता टीम के केएल राहुल ने बाजी मारी। रुतुराज गायकवाड़ 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। यश ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल ने गायकवाड़ का कैच लपका। वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने मैच विजयी पारी खेली। राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 82 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने अर्धशतक जड़कर तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, IPL में यह कमाल करने वाले बने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.