Move to Jagran APP

AFG vs IRE: राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया धमाकेदार कमबैक, 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला

राशिद खान ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। राशिद खान ने अफगानिस्‍तान के कप्‍तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया। अफगानिस्‍तान की टीम राशिद खान की वापसी का जश्‍न जीत के साथ नहीं मना सकी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Sat, 16 Mar 2024 02:22 PM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2024 02:22 PM (IST)
राशिद खान ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा (Pic Credit - X)

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की और शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में राशिद खान ने 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

loksabha election banner

इसी के साथ राशिद खान ने एक नायाब उपलब्धि हासिल की। राशिद खान ने अफगानिस्‍तान के कप्‍तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। राशिद खान ने नवरोज मंगल का रिकॉर्ड तोड़ा।

राशिद खान से पहले अफगानिस्‍तान के कप्‍तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड नवरोज मंगल के नाम दर्ज था। मंगल ने फरवरी 2010 में आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड टी20 क्‍वालीफायर्स में 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। 14 साल के बाद राशिद खान इस रिकॉर्ड के बादशाह बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: राशिद खान की वापसी का जश्‍न नहीं मना पाया अफगानिस्‍तान, आयरलैंड ने पहले T20I में धोया

T20I में अफगानिस्‍तान के कप्‍तान का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

  • राशिद खान बनाम आयरलैंड - शारजाह (2024), 4-0-19-3।
  • नवरोज मंगल बनाम आयरलैंड - दुबई (2010), 4-0-23-4।
  • गुलबदीन नईब बनाम श्रीलंका - हांगझू (2023), 4-0-28-3।
  • मोहम्‍मद नबी बनाम स्‍कॉटलैंड - शारजाह (2013), 4-0-12-2।
  • मोहम्‍मद नबी बनाम श्रीलंका - दुबई (2022), 4-0-14-2।

राशिद खान की वापसी बेकार

बहरहाल, राशिद खान की अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी अच्‍छी नहीं रही। अफगानिस्‍तान को आयरलैंड के हाथों पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 38 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में अफगानिस्‍तान की टीम 0-1 से पिछड़ गई है।

शारजाह में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम 18.4 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rinku Singh नहीं, सुनील गावस्‍कर ने बताया कि KKR का यह खिलाड़ी है MS Dhoni की कॉपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.