Move to Jagran APP

IPL 2024: चेपॉक में Virat Kohli के नाम से गूंजेगा ग्राउंड! बस इतने रन बनाते ही किंग कोहली रचेंगे बड़ा कीर्तिमान

विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती हैं। विराट कोहली को आईपीएल में हाथ खोलते हुए कई बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जाता है। किंग कोहली आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ अगर 6 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। वह टी20 में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Thu, 14 Mar 2024 09:34 AM (IST)Updated: Thu, 14 Mar 2024 09:34 AM (IST)
CSK vs RCB IPL 2024: Virat Kohli 6 रन बनाते ही हासिल करेंगे बड़ा कीर्तिमान

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होना है, जिसका ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था, जबकि आरसीबी की टीम ने अभी तक एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता।

loksabha election banner

22 मार्च को सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर 6 रन बना लेते हैं तो वह एक बड़ा कीर्तिमान रचेंगे।

Virat Kohli 6 रन बनाते ही हासिल करेंगे बड़ा कीर्तिमान

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती हैं। विराट कोहली को आईपीएल में हाथ खोलते हुए कई बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जाता है। किंग कोहली आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ अगर 6 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। वह टी20 में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में ऐसा कमाल नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए Hardik Pandya को निभानी चाहिए ये भूमिका, AB De Villers ने किया बड़ा खुलासा

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल- 14562 रन

शोएब मलिक- 13338 रन

कीरोन पोलार्ड- 12899 रन

एलेक्स हेल्स- 12295 रन

डेविड वॉर्नर- 12065 रन

विराट कोहली- 11994 रन

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली- 11194 रन

रोहित शर्मा- 11156 रन

शिखर धवन- 9465 रन

सुरेश रैना- 8654

केएल राहुल- 7066 रन

Virat Kohli का आईपीएल करियर

साल 2008 से लेकर अभी तक विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। रन मशीर विराट कोहली ने आईपीएल 237 मैच खेलते हुए बल्ले से 7263 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 113 का रहा है। 37 की औसत के साथ विराट कोहली ने 130 के स्ट्राइक रेट से कुल 7 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं। पिछले सीजन विराट ने 14 मैच खेलते हुए 639 रन बनाए, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 101 रन का रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.