Move to Jagran APP

Summer Special Train: हावड़ा और दिल्ली जानें वाले यात्रियों के लिए दो Summer Special ट्रेन का होगा संचालन, जानें टाइम टेबल

गर्मियों में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी के संचालन का एलान किया है और इस बात की जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। बता दें कि लालकुंआ से हावड़ा के लिए एक विशेष ट्रेन का संचालन होगा तो वहीं सहरसा से नई दिल्ली के लिए भी एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी।

By Tarun Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sun, 21 Apr 2024 07:41 PM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2024 07:41 PM (IST)
हावड़ा और दिल्ली जानें वाले यात्रियों के लिए दो Summer Special ट्रेन का होगा संचालन (File Photo)

जागरण संवाददाता, सिवान। Summer Special Train News: यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दो ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन करेगीा। इसकी जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

loksabha election banner

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

इस संबंध में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार लालकुआं से प्रस्थान कर किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकरननाथ, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा होते हुए दूसरे दिन बस्ती , खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सिवान से 06.55 बजे, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जं, किऊल, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धवान तथा बण्डेल छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पहुंचेगी।

05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संशोधित अवधि एवं संशोधित समयानुसार 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बंडेल , बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान से 17.45 बजे छूटकर तीसरे दिन विभिन्न स्टेशन होते हुए लालकुआं 13.55 बजे पहुंचेगी।

सहरसा-नई दिल्ली के बीच ग्रीष्मकालीन ट्रेन

04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 22 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टुण्डला, अलीगढ़ तथा गाजियाबाद छूटकर नई दिल्ली 07.00 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें-

Train Cancelled : आज आसनसोल-झाझा रूट पर 10 घंटे नहीं चलेगी ट्रेन, कई गाड़ियां रद्द; ये है कारण

हिल स्टेशन जाने के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, यहां से चलेगी Special Train; देखें टाइमिंग, रूट और सबकुछ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.