Move to Jagran APP

15 ट्रेनों की मोबाइल कैटरिंग व्यवस्था आइआरसीटीसी को

नई खानपान नीति के तहत सभी मोबाइल कैट¨रग यूनिटों का प्रबंधन आइआरसीटीसी को सौं

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jul 2017 08:26 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jul 2017 08:26 PM (IST)
15 ट्रेनों की मोबाइल कैटरिंग 
व्यवस्था आइआरसीटीसी को
15 ट्रेनों की मोबाइल कैटरिंग व्यवस्था आइआरसीटीसी को

पटना। नई खानपान नीति के तहत सभी मोबाइल कैट¨रग यूनिटों का प्रबंधन आइआरसीटीसी को सौंपी जाएगी। पूर्व मध्य रेल की 15 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन भी इसमें शामिल है। पूर्व मध्य रेल के 20 स्टेशनों पर स्थायी कैट¨रग यूनिट को आइआरसीटीसी को सौंपा जाना है। इनमें पटना, धनबाद, समस्तीपुर, बरौनी, आरा, बक्सर, मोकाूमा, बख्तियारपुर, किउल, गोमो, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, रक्सौल, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और दरभंगा स्टेशन शामिल है।

loksabha election banner

जिन एक्सप्रेस ट्रेनों के मोबाइल कैट¨रग यूनिट को आइआरसीटीसी को सौंपा जाना है, उनमें 12561/12562 दरभंगा नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12391/12392 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12393/12394 पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12389/12390 गया-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस, 12023/12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15227/15228 मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्स., 12577/12578 दरभंगा मैसूर एक्स., 12397/12398 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्स, 12557/12558 मुजफ्फरपुर आनंदविहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्स., 13201/13202 राजेंद्र नगर टर्मिनल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स., 12565/12566 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्स., 12521/12522 बरौनी एर्नाकुलम राप्ती सागर एक्स., 13351/13352 धनबाद एलेप्पी एक्स., 12355/12356 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्स., 12569/12570 जयनगर-आनंदविहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.