Move to Jagran APP

Bihar Heatwave Alert: सुबह 10 बजे के बाद बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, इस जिले में धारा 144 लागू

लखीसराय के जिलाधिकारी रजनीकांत ने केंद्रीय विद्यालय लखीसराय सहित जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र सभी निजी विद्यालयों कोचिंग संस्थानों में सुबह 10 बजे के बाद किसी भी हाल में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी का यह आदेश 25 अप्रैल से जिले में लागू कर दिया गया है। बता दें कि तेज धूप से लोग परेशान हैं। हीट वेव का असर दिखने लगा है।

By Mukesh Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 25 Apr 2024 04:18 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 04:18 PM (IST)
सुबह 10 बजे के बाद बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, इस जिले में धारा 144 लागू

संवाद सहयोगी, लखीसराय। Bihar Heatwave Alert जिले में भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप लगातार जारी है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी रजनीकांत ने जिले में हीट वेव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही डीएम ने आदेश दिया है कि सुबह 10 बजे के बाद सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

loksabha election banner

गुरुवार को भी जिले में लू का प्रकोप जारी रहा। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले एक सप्ताह से जिले में 41 से 42 डिग्री तापमान बरकरार है।

सुबह 10 बजे के बाद शिक्षण संस्थान नहीं चलेंगे

जानकारी हो कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक का संचालन सुबह आठ बजे से 10 बजे तक हो रहा है, लेकिन निजी विद्यालय सहित अन्य कोचिंग संस्थानों में 10 बजे के बाद भी शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था।

जिलाधिकारी रजनीकांत ने केंद्रीय विद्यालय लखीसराय सहित जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र, सभी निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों में सुबह 10 बजे के बाद किसी भी हाल में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी का यह आदेश 25 अप्रैल से जिले में लागू कर दिया गया है।

उधर, भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। सुबह 10 बजे के बाद से ही तेज धूप और गर्म हवा से लोग परेशान नजर आए। सड़कों पर हीट वेव का असर दिखने लगा है। लोगों की आवाजाही कम हो रही है। चिकित्सकों ने भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए आमजनों से अपनी सेहत के प्रति अलर्ट रहने खासकर बच्चों, बुजुर्गों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें- Bihar To Delhi Trains: थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

ये भी पढ़ें- Bihar Anganwadi Kendra Time: आसमान से बरस रही 'आग', आंगनवाड़ी केंद्रों का समय बदला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.