Move to Jagran APP

Bihar Weather Today: बिहार में चैत में ही वैशाख की गर्मी, पारा पहुंचा 40 के पास, 'लू' को लेकर चेतावनी जारी

Bihar Weather बिहार में अब झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। तापमान 40 के करीब पहुंचने लगा है। शनिवार को पटना अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया था जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया था। आर्द्रता 22 प्रतिशत रही। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से 12 से 3 के बीच बेवजह घर से निकलने के लिए नहीं कहा है।

By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar Published: Sun, 07 Apr 2024 08:12 AM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 09:36 AM (IST)
बिहार में गर्मी से लोगों की हालत खराब (जागरण)

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Bihar Weather News Hindi:  चैत मास में ही वैशाख की गर्मी का एहसास होने लगी है। लोगों की परेशानी बढ़ गई है। 10 बजे के बाद से ही गर्मी और धूप बढ़ने से लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। जो निकल रहे हैं वे दोपहर में छांव की तलाश कर रहे हैं। शनिवार को पटना अधिकतम तापमान 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 22 प्रतिशत रही। 

loksabha election banner

कहें तो दो से तीन दिन के भीतर बिहार के कई जिलों में पारा 40 के पार जा सकता है। लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

लोगों से 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों  से बेवजह दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मजदूरों के काम की टाइमिंग भी बदलने के लिए कहा गया है। मजदूरों को सुबह 6 से लेकर 11 बजे दोपहर और फिर 3 से 6 बजे तक काम करने के लिए कहा गया है। बिहार के कई जिलों में लू चलने के भी आसार हैं।

गर्मी से लोग हलकान , प्रशासन उठाएं आवश्यक कदम

Bihar News: इधर गर्मी बढ़ने के बाद गांव से लेकर शहर में चापाकल के भी हलख सूखने लगे हैं। शहर में आने वाले लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर परिषद द्वारा चौक चौराहा पर लगाए गए छोटी नल जल की टंकी भी सूखी रह रही है।

दोपहर में लोग प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। गर्मी बढ़ने के बाद पशु पक्षियों को भी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर विचरण करना पड़ रहा है। गर्मी से निपटने के लिए प्रशासन को यथोचित कार्रवाई करने की जरूरत है।

शहर     अधिकतम तापमान   न्यूनतम तापमान

पटना      36 डिग्री सेल्सियस     25 डिग्री सेल्सियस

बेगूसराय  35 डिग्री सेल्सियस    24 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर  35 डिग्री सेल्सियस    24 डिग्री सेल्सियस

दरभंगा    37 डिग्री सेल्सियस    24 डिग्री सेल्सियस

मुजफ्फरपुर 37 डिग्री सेल्सियस  24 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ें

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

Bihar News: सुशील मोदी ही नहीं, इन नेताओं को भी हुआ था कैंसर; किसी ने गंवाई जान तो किसी ने जीत ली जंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.