Move to Jagran APP

ट्रेन दुर्घटना में गया के सभी 32 यात्री सुरक्षित

गया। कानपुर-नई दिल्ली रेलखंड के रूरा स्टेशन के पास बुधवार की सुबह 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट

By Edited By: Published: Wed, 28 Dec 2016 07:43 PM (IST)Updated: Wed, 28 Dec 2016 07:43 PM (IST)
ट्रेन दुर्घटना में गया के सभी 32 यात्री सुरक्षित

गया। कानपुर-नई दिल्ली रेलखंड के रूरा स्टेशन के पास बुधवार की सुबह 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना की खबर फ्लैस होते ही गया जंक्शन पर रेल कर्मचारी व यात्रियों के चेहरे पर चिंता की लकीर पड़ गई। हर कोई एक दूसरे से दुर्घटना के बाद ताजा हाल जानने के लिए परेशान थे। पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय रेल मंडल अंतर्गत गया जंक्शन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार ने तत्काल हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में गया से कुल 32 यात्री सवार हुए थे। देर शाम तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोच नंबर एस-13 में गया से सफर कर रहे राजेश कुमार के घायल होने की पुष्टि उनकी पत्‍‌नी ने की है। जिन्हें हाथ और पैर में गहरी चोट है। राजेश कुमार को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। इस रेल हादसे के कारण बुधवार को गया से प्रतिदिन चलने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद गया जंक्शन पर बीएसएनल के हेल्प लाइन नंबर 0631-2221249 तथा रेलवे का नंबर 74523 जारी कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय रेल मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में गया से सफर करने वाले यात्रियों में से 4 टिकट गया जंक्शन के आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर से बुक हुए हैं। बाकी 28 यात्रियों का ई-टिकट है। ये सभी यात्री कोच एस-3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 तथा एस-13 में सफर कर रहे हैं। जिसमें अधिकतर यात्रियों के टिकट जयपुर के हैं। श्री कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारण ग्रैंडकार्ड रेलखंड पर गया होकर चलने वाली 12313 सियादलह-नई दिल्ली राजधानी, 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी तथा 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। ये सभी ट्रेन झांसी-आगरा कैंट-फुलवरिया रेलखंड होते हुए चल रही है। उन्होंने कहा कि गया से सफर करने वाले सारे 32 यात्री सुरक्षित हैं।

loksabha election banner

---

हलकान रेलकर्मी, परेशान यात्री

ट्रेन दुर्घटना के बाद गया जंक्शन के प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री डिप्टी एसएस कार्यालय पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे। कई यात्री पूछताछ कार्यालय के काउंटर पर ट्रेन के आगमन व प्रस्थान तथा रद्द कर दी गई ट्रेन की सूचना को लेकर परेशान थे।

--

विदेशी पर्यटक भी दिखे परेशान

बोधगया में आयोजित कालचक्र पूजा को लेकर बौद्धों के धर्मगुरू दलाई लामा के आगमन को लेकर काफी संख्या में विदेशी पर्यटक तथा श्रद्धालु स्टेशन के बाहरी परिसर में परेशान नजर आ रहे थे। वहीं दुर्घटना के कारण ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिए जाने की जानकारी प्राप्त करने के लिए भी परेशान नजर आए।

--

महाबोधि रद्द, लाखों का घाटा

ट्रेन दुर्घटना के बाद रद्द कर दी गई महाबोधि एक्सप्रेस के कारण गया जंक्शन के राजस्व आय में करीब तीन लाख रुपये से अधिक का घाटा हुआ। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक कृष्णा राम ने बताया कि एसी-2, एसी-3 के कुल पांच कोच के अलावा 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच में बर्थ की कुल संख्या 1100 है। जिसके बुकिंग से करीब तीन लाख रुपये की आय रेल को होती है। ट्रेन के रद्द हो जाने से फुल रिफंड करना पड़ा। बता दें कि इसके अलावा चार सामान्य दर्जे के बोगी हैं। वहीं, पार्सल से बुक माल महाबोधि एक्सप्रेस से नहीं जा सका।

---

गया से सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में कुल 32 यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकट लिए। जिसमें अधिकतर यात्री जयपुर जा रहे हैं। कुछ यात्री आगरा तथा कुछ इलाहाबाद के यात्री हैं। गया से सफर करने वाले यात्रियों की सूची

कोच - बर्थ संख्या - नाम - गंतव्य स्टेशन

एस-3- 1,18, 19 - सतीश कुमार, चमीला, समंथी - आगरा फोर्ट

एस- 4- 24, 26, 28, 15(आरएसी)- गोपाल कुमार, बीरेन्द्र कुमार, राजू कुमार, कंचन पामनी - जयपुर

एस-5 - 36 - प्रवीण शर्मा- जयपुर

एस- 6 - 33, 36 - मधुसूदन सिंह, उषा देवी - जयपुर

एस-7 - 16, 18 - एन. शर्मा, उमाशंकर शर्मा- जयपुर

एस-8 - 41, 44 - सुदीप कुमार, सीमा कुमारी - इलाहाबाद

एस-9 - 27, 49, 52- वाई.पंडित, अनिल कुमार, शैलेश कुमार- इलाहाबाद, जयपुर तथा आगरा फोर्ट

एस-10-5,6,30,32 - कुमार सानु, मानकी देवी, मो. मिराज, मो. सैफुल एजाज - जयपुर, आगरा फोर्ट

एस-11- 24, 25, 26 - शहनवाज अंसारी, जेहरा प्रवीण, मो. ताहिर- जयपुर तथा इलाहाबाद

एस- 13 - 17, 20, 21, 22, 58, 59, 61 तथा 62- पिंटू टारजन, पिंटू कुमार, आरके मंडल, मो. साजिद, गजेन्द्र कुमार, दीपिका, राजेश तथा शीला- सभी जयपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.