Move to Jagran APP

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी 4 मई को आएंगे दरभंगा, राज मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

आगामी पांच मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दरभंगा में पांचवीं चुनावी सभा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री चार बार राज मैदान से चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। इस सभा को लेकर भाजपा कार्यकार्ताओं में काफी उत्साह है। बता दे कि सबसे पहले नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल 2014 को लोकसभा के चुनाव प्रचार के लिए राज मैदान में आए थे।

By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Tue, 30 Apr 2024 04:19 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:25 PM (IST)
PM मोदी 4 मई को आएंगे दरभंगा (File Photo)

जागरण संवाददाता, दरभंगा। PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दरभंगा में चार मई को पांचवीं चुनावी सभा होगी। इसका गवाह एक बार फिर राज मैदान बनेगा। इससे पूर्व पीएम चार बार राज मैदान से चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।

loksabha election banner

पहली बार नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल 2014 को लोकसभा के चुनाव प्रचार में आए थे। उस वक्त नीतीश अकेले दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे। दूसरी बार जब नरेन्द्र मोदी इस मैदान में तीन नवंबर 2015 को आए तो जदयू और राजद पार्टी एक साथ थीं।

लेकिन, इसके बाद 25 अप्रैल 2019 को जब पीएम मोदी ने इस मैदान से चुनावी सभा को संबोधित किया तो सीएम नीतीश कुमार साथ थे। दोनों के समर्थक एक साथ अपने नेताओं को देखने के लिए उत्साहित ही नहीं थे। बल्कि, बिहार के विकास और देश की एकता-अखंडता व राष्ट्रवाद से जुड़े भाषण को सुनने को बेताब थे।

पूरे मिथिलांचल में सफल हुई थी मोदी और नीतीश की सभा 

मोदी और नीतीश की सभा दरभंगा ही नहीं बल्कि, पूर्ण मिथिलांचल में सफल हुई। इसके बाद 28 अक्टूबर 2020 को दोनों नेताओं ने एक साथ चुनावी सभा को संबोधित किया।

आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर मिथिलांचल का नारा देकर राज मैदान के इतिहास को समृद्ध करने की कोशिश की। अब पांचवीं बार जब पीएम नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो साथ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे।

कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह

यहीं कारण है कि कार्यक्रम तय होने से सुस्त पड़े कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। दरअसल, पीएम मोदी ने 26 अप्रैल को ही अपने कार्यकर्ताओं को दरभंगा एयरपोर्ट पर चुनावी मंत्र देकर रवाना हो गए थे। मुंगेर से लौटने के क्रम में दरभंगा एयरपोर्ट पर पीएम 18 मिनट तक अपने कार्यकर्ताओं से बात की।

इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक, अंकूर गुप्ता, अंजनी सहनी, दिलीप भारती, महामंत्री विजय कुमार चौधरी, अमलेश झा, जदयू के जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा आदि से पहले तो चुनावी तैयारी पर जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि इस पर चलने से हम चुनाव जीत सकते हैं। इस दिशा में सभी को काम करने को कहा। इसके साथ ही पीएम रवाना हो गए। तब से ही एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है।

कार्यकर्ता पीएम की बातों को पर कर रहे अमल

पीएम की बातों को अधिक से अधिक लोग सुने इस दिशा में कार्यकर्ता तेजी से काम कर रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स क्या दिए यह कोई बताने को तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहते हैं यह गोपनीय है, इसे गोपनीय ही रहने दें। हां इतना जरूर कहेंगे हमारे कार्यकर्ता गली-गली में सक्रिय हैं। एक-एक मतदाता मतदान केंद्र पर कैसे पहुंचेंगे इस पर काम कर रहे हैं।

चार मई को राज मैदान में आएंगे पीएम मोदी

ऐसे दरभंगा ही नहीं आस-पास के समस्तीपुर, झंझारपुर, मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लोग पीएम को सुनने के लिए बेताब हैं। चार मई को राज मैदान में तिल भर जगह नहीं बचेगी।

बहरहाल, पांचवीं चुनावी सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी किस नारे का आगाज करेंगे, यह सुनने के लिए सभी कार्यकर्ता बेताब हैं। ऐसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता हर हाल में मतदान करें, इस पर पीएम का विशेष फोकस है।

ये भी पढ़ें-

लालू-तेजस्वी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद रामा सिंह ने RJD से दिया इस्तीफा, पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई

Amit Shah: 'अगर इंडी गठबंधन जीता तो...', प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.