Move to Jagran APP

नई कार खरीदने का इससे बेहतर अवसर नहीं मिलेगा

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे बेहतरीन हैं। जीएसटी लागू होने से ठीक पहले तमाम ऑटो कंपनियां स्टॉक क्लीयरेंस सेल लेकर आई हैं।

By Bani KalraEdited By: Published: Sat, 17 Jun 2017 11:39 PM (IST)Updated: Mon, 19 Jun 2017 05:04 PM (IST)
नई कार खरीदने का इससे बेहतर अवसर नहीं मिलेगा
नई कार खरीदने का इससे बेहतर अवसर नहीं मिलेगा

नई दिल्ली (बनी कालरा)। अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे बेहतरीन हैं। जीएसटी लागू होने से ठीक पहले तमाम ऑटो कंपनियां स्टॉक क्लीयरेंस सेल लेकर आई हैं। इस सेल में कंपनियां जहां एक ओर ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं वहीं दूसरी ओर फ्री इंश्योरेंस, ईजी फाइनेंस और बढ़ी हुई वारंटी जैसे लुभावने ऑफर्स भी दे रही हैं। दरअसल 1 जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होना लगभग तय है। जीएसटी के बाद कार और बाइक्स पर लगने वाले टैक्स की दर बदल जाएगी, जिससे इसकी कीमतों पर असर पड़ेगा। ऐसे में तमाम कंपनियां जीएसटी लागू होने से पहले पुराना स्टॉक्स क्लियर करने का भरसक प्रयास कर रही हैं।

loksabha election banner

जानिए कौन सी कंपनी दे रही है क्या ऑफर:

मारुति की कारों पर 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट:
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने अधिकतर मॉडल्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। ऑल्टो 800 की खरीद पर अब आपको 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि ऑल्टो K10 आप 65 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा वैगनआर पर 57 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो वही सलेरियो पर पूरे 52 हजार रुपये की सेविंग की जा सकती है इसके अलावा मारुति Ertiga पर 23 हजार रुपये, स्विफ्ट पर 38 हजार रुपये, ईको पर 33 हजार रुपये और ओमनी पर 28 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस के रूप में बेस्ट प्राइस चैलेंज दिया जा रहा है।

हुंडई की कारों पर 2.50 लाख रुपये का हेवी डिस्काउंट:
कंपनी की छोटी कार EON पर 45 हजार की बचत की जा सकती है जबकि ग्रैंड आई10 पर 73 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके अलावा एलीट आई 20 पर ग्राहक 25 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं इतना ही नहीं xcent पर आप पूरे 55 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। तो वही वरना पर 90 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि सबसे ज्यादा 2.50 लाख रुपये का सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

होंडा दे रहा प्राइस एश्योरेंस:
होंडा अपने ग्राहकों के लिए जीएसटी के मद्देनजर एक खास ऑफर लेकर आया है। कंपनी का दावा है कि जीएसटी के बाद अगर कंपनी के कारों के दाम कम होते हैं तो ग्राहकों को कीमत वापस की जाएगी। ऐसी स्थिती में ग्राहकों को अभी कार खरीदने में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। अगर आप होना की ऑफि‍शि‍यल वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको ब्रि‍यो, अमेज, जैज, बीआरवी जैसी गाड़ियों पर कई अच्छे ऑफर्स देखने को मिल जायेंगे। ब्रि‍यो पर 14,500 रुपए तक की बचत की जा सकती है जबकि अमेज पर 50 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है इसके अलावा बीआर-वी पर आप पूरे 60 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं जबकि जैज पर 17 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

महिंद्रा की गाड़ियों पर 90 हजार रुपये का डिस्काउंट:
महिंद्रा भी अपनी तमाम SUV गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है अगर आप KUV100 खरीदने की सोच रहे है तो इस समय आप इस गाड़ी पर 72 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। जबकि स्कार्पियो पर ग्राहकों को अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। इस समय इस गाड़ी पर पूरे 27 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। इसके अलावा TUV 300 पर 57 हजार रुपये का डिस्काउंट तो वही XUV 500 पर पूरे 90 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है।

रेनो डस्टर पर मिल रहा है 80 हजार रुपये का डिस्काउंट:
डिस्काउंट के मामले में रेनो भी पीछे नहीं है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर SUV डस्टर पर पूरे 80 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है इसमें एक्ससचेंस बोनस और फ्री इंश्योरेंस जैसे ऑफर्स भी दि‍ए जा रहे हैं। डस्टर की कीमत 8.49 लाख रुपये है।

फॉक्सवैगन पोलो पर 76 हजार रुपये का डिस्काउंट:
फॉक्सवैगन अपनी हैचबैक कार पोलो पर 76 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है वही इसमें 3 साल के लोन पर 7.49 इंटरेस्ट रेट का भी ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी सेडान कार वेंटो पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है साथ ही 3 साल के लोन पर 7.49 इंटरेस्ट रेट का भी ऑफर भी दिया जा रहा है।

निसान सनी पर बचाइए 25 हजार:
निसान सनी की कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होती है और अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको पूरे 25 हजार रुपए का डिकॉउंट मिलेगा।

निसान टेरानो 80 हजार रुपये का डिस्काउंट:
निसान अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV टेरानो पर 80 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। टेरानो की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा इस पर 5 साल और 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है। इतना ही नहीं कॉरपोरेट एंव सरकारी एम्प्लॉयर्स के लिए अतिरिक्त डिस्काउंट की सुविधा भी दी जा रही है।

जैगुआर के इन मॉडल्स पर मिल रहा हेवी डिस्काउंट:
कंपनी जैगुआर की गाड़ियों पर 2 लाख रुपये से लेकर 10.9 लाख रुपये तक हर राज्य में अलग अलग डिस्काउंट दे रही है। जैगुआर XE सेडान पर कंपनी ने 2 लाख रुपये से लेकर 5.7 लाख रुपये तक और जैगुआर XJ पर 4 लाख रुपये से लेकर 10.9 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, लैंड रोवर मॉडल्स में डिस्कवरी स्पोर्ट और रेंज रोवर इवोक में 3.3 लाख रुपये से लेकर 7.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इन मॉडल्स की कीमतें 37.25 लाख रुपये और 1.02 करोड़ रुपये के बीच है।

इसुजु ने भी घटाये दाम:
इसुजु ने पिक-अप व्हीकल V-क्रॉस के दाम घटाकर 12.7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी कीमत में 12 फीसद की कटौती की है। कंपनी की हाल में लॉन्च SUV MU-X की कीमत 23.9-25.9 लाख रुपए (एक्स-शोरुम प्राइस) से घटकर 22.4 से 24.4 लाख रुपए रह गई है। आपको बता दें कंपनी ने मई की शुरुआत में इस नई SUV को लॉन्च किया था।

ऑडी, BMW और मर्सिडीज ने दिए लाखों के डिस्काउंट:
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी कारों पर कीमतों में 10 लाख रुपए तक की कटौती कर दी है। BMW ने ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर लोन की पेशकश की है। कंपनी अपने ग्राहकों को बैंक से कम ब्याज दर पर ऑटो लोन फाइनेंस कर रही है। इसके साथ-साथ कार का फ्री इंश्योरेंस और गाड़ी पुरानी हो जाने के बाद वापस खरीदने जैसी पेशकश भी कर रही है। मर्सिडीज ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत दस लाख रुपये तक घटाई है।

बजाज की बाइक्स 4500 रुपये सस्ती हुईं:
बजाज ऑटो ने जीएसटी के कर लाभ का ग्राहकों को फायदा देने के लिए मोटरसाइकिलों की कीमत में तत्काल प्रभाव से 4,500 रुपये की कमी कर दी है। पहली जुलाई से जीएसटी लागू होने से पहले अधिकतर राज्यों में बाइक पर टैक्स की दर कम होगी। इससे होने वाली बचत का लाभ कंपनी ग्राहकों को दे रही है। हर राज्य में और बाइक मॉडल के आधार पर यह लाभ अलग-अलग होगा। जीएसटी के तहत दोपहिया वाहनों पर 28 फीसद कर लगेगा। अभी यह 30 फीसद है। इसके अलावा जीएसटी में 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर तीन फीसद अतिरिक्त सेस लगेगा।

एक्सपर्ट बोले कार खरीदने का सही समय
देश के जाने-माने ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन के कहा कि गाड़ियों पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा सीधा ग्राहकों को होगा, ऐसे में जो लोग इस समय एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं वो इन डिस्काउंट का फयदा उठा सकते है। जबकि ऑटो एक्सपर्ट रंजॉय मुखर्जी का मानना है कि GST लागू होने से पहले गाड़ियों पर इस समय अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट चल रहे हैं, गाड़ियां महंगी होंगी या सस्ती अभी तस्वीर साफ नहीं है, ऐसे में ग्राहक इन डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। क्योकिं इस सीजन में इससे पहले इतना डिस्काउंट कभी नहीं दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.