Move to Jagran APP

जाॅनसन ने Brexit पर तैयार किया फाइनल स्क्रिप्ट, ब्रिटेन यूरोपीय संघ का हिस्‍सा नहीं होगा

ब्रेक्जिट पर यह फाइनल स्क्रिप्ट हैॅ। ब्रिटेन वह यूरोपीय संघ से 31 अक्‍टूबर को निकल जाएगा। उधर ईयू के अ‍धिकारियों ने ब्रेक्जिट की सफलता को लेकर आशंका जताई है।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 12:30 PM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 12:30 PM (IST)
जाॅनसन ने Brexit पर तैयार किया फाइनल स्क्रिप्ट, ब्रिटेन यूरोपीय संघ का हिस्‍सा नहीं होगा
जाॅनसन ने Brexit पर तैयार किया फाइनल स्क्रिप्ट, ब्रिटेन यूरोपीय संघ का हिस्‍सा नहीं होगा

मैनचेस्‍टर, रायटर । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बारिस जॉनसन  British Prime Minister Boris Johnson ने बुधवार को ब्रेक्जिट Brexit offer पर संशोधित मसौदा यूरोपीय संघ (ईयू) के समक्ष रखेंगे। ब्रेक्जिट पर यह फाइनल स्क्रिप्ट हैॅ। उन्‍होंने साफ किया कि अगर ब्रेसेल्‍स प्रस्‍ताव के साथ संलग्‍न नहीं होता तो ब्रिटेन आगे की बातचीत नहीं करेगा और वह यूरोपीय संघ से 31 अक्‍टूबर को निकल जाएगा। उधर, ईयू के अ‍धिकारियों ने ब्रेक्जिट की सफलता को लेकर आशंका जताई है। 

loksabha election banner

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन किसी भी हाल में 31 अक्‍टूबर, को 28 सदस्‍यीय यूरोपीय संघ से अलग होकर रहेगा। जॉनसन ने कहा कि उन्‍होंने एक बेहतद मसौदा तैयार किया है। उन्‍होंने कहा कि कस्‍टम यूनियन में बंधे रहकर ईयू से अलग होने का कोई मतलब नहीं है।

वह 17 अक्‍टूबर को ईयू के साथ बातचीत में संशोधित मसौदा पर सहमति बनाना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों पक्ष ब्रेक्जिट के पक्ष में हैं। जाॅनसन ने कहा कि वह बैकस्‍टाप पालिसी को हटाना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह ब्रिटेन के लिए सबसे अहम है। ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे और ईयू के बीच हुए समझौते में बैकस्‍टॉप पालिसी और कस्‍टम यूनियन के प्रावधान थे।

इन प्रावधानों का ब्रिटेन में विरोध हुआ और वह समझौता ब्रिटिश संसद में मतदान के दौरान गिर गया। जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद जॉनसन की संसद में यह पहली परीक्षा थी। ब्रेक्जिट मुद्दे पर एक प्रस्‍ताव पर हुई वोटिंग में उन्‍हें केवल 301 समर्थन दिया, लेकिन 328 सांसदों ने उनका विरोध किया। 

क्‍या है बैकस्‍टॉप पॉलिसी 

इस पॉलिसी के मुताबिक ब्रिटेन के राज्‍य उत्‍तरी आयरलैंड और पड़ोसी देश आयरलैंड गणराज्‍य के बीच सीमा पहले की तरह खुली रहेगी। साथ ही उत्‍तर आयरलैंड ईयू की एकल बाजार प्रणाली से भी बंधा रहेगा। ईयू की एकल बाजार प्रणाली में रहने का मतलब यह हुआ कि उत्‍त्‍री आयरलैंड में बनने  वाले उत्‍पाद ईयू द्वारा निर्धारित मानकों का पालने करेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.