Move to Jagran APP

'नाटो देशों ने यूक्रेन में सैनिक भेजे तो होंगे खतरनाक परिणाम', रूस ने दी खुली चेतावनी; कहा- रखे हुए हैं करीब से नजर

रूस ने कहा हम बार-बार कह चुके हैं कि युद्ध के मैदान में नाटो देशों द्वारा यदि सीधे सैनिक भेजा जाता है यह बड़ा खतरनाक होगा। इसलिए हम इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं। यह साफ नहीं है कि नाटो के हस्तक्षेप की मांग करने वालों की आवश्यक संख्या 25 हजार पहुंच जाती है तो राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इसे स्वीकार करेंगे या खारिज।

By Agency Edited By: Babli Kumari Published: Wed, 08 May 2024 08:27 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 08:27 PM (IST)
रूस ने नाटो देश को दी चेतावनी (फाइल फोटो)

मास्को, रायटर। रूस ने बुधवार को चेतावनी दी कि यदि नाटो यूक्रेन में सैनिक भेजता है तो इसके परिणाम बहुत ही खतरनाक होंगे। कहा, हम यूक्रेन की मांग को लेकर करीबी नजर रखे हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर पोस्ट कर अमेरिका, ब्रिटेन व अन्य देशों से सैनिक भेजने का अनुरोध किया गया है।

loksabha election banner

कहा गया है कि इससे रूस के सैनिकों को पीछे धकेलने में मदद मिलेगी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव की नियमित प्रेसवार्ता के दौरान जब नाटो सैनिकों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह रूस के लिए बिल्कुल अप्रत्याशित है।

नाटो देशों द्वारा सैनिक भेजना होगा खतरनाक 

रूस ने कहा, हम बार-बार कह चुके हैं कि युद्ध के मैदान में नाटो देशों द्वारा यदि सीधे सैनिक भेजा जाता है यह बड़ा खतरनाक होगा। इसलिए हम इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं। यह साफ नहीं है कि नाटो के हस्तक्षेप की मांग करने वालों की आवश्यक संख्या 25 हजार पहुंच जाती है तो राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इसे स्वीकार करेंगे या खारिज।

बुधवार सुबह तक वेबसाइट पर इसके पक्ष में वोटों की संख्या 1,594 तक पहुंच चुकी थी। फरवरी, 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक नाटो देश यूक्रेन को शक्तिशाली हथियारों की आपूर्ति करते रहे हैं, लेकिन सीधे सैनिक भेजकर युद्ध में हस्तक्षेप नहीं किया।

फ्रांस को दी अलग से चेतावनी

ब्रिटेन का आरोप खारिजइसी तरह रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने संवाददाताओं से कहा कि यदि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों यूक्रेन में सैनिक भेजते हैं तो रूसी सैनिक इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने फरवरी में यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि हम यूक्रेन में नाटो सैनिक भेजे जाने से इन्कार नहीं करते। इसी प्रकार मारिया जखारोवा ने ब्रिटेन के कई हिस्सों में आगजनी व तोड़फोड़ के आरोपों को उकसावे वाला बताकर खारिज कर दिया। कहा, रूस नागरिकों पर इस तरह हमले नहीं करता।

यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर रूस का फिर बड़ा हमला

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने बुधवार तड़के पूरे यूक्रेन में ऊर्जा सुविधाओं पर हवाई हमले किए। इसमें 50 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन के साथ सात क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इससे सोवियत काल के तीन तापीय परियोजनाओं को काफी क्षति पहुंची है। यूक्रेन ने दावा किया कि उसके एयर डिफेंस ने 55 मिसाइलों में से 39 और 21 ड्रोन में से 20 को मार गिराया। राजधानी कीव से सटे ब्रोवेरी में दो लोग घायल हो गए। रूस लगातार यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाकर हमले कर रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.