Move to Jagran APP

शीर्ष पाकिस्तानी एजेंसी करेगी सेना के विरुद्ध दुष्प्रचार की जांच, बलूचिस्तान में हुए हेलीकाप्टर दुर्घटना पर कई तरह के किए जा रहे दावे

सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब के अनुसार संघीय जांच एजेंसी (FIA) के साइबर क्राइम विंग के एडिशनल डायरेक्टर मोहम्मद जफर व डायरेक्टर (साइबर अपराध उत्तर) वकारुद्दीन सईद तथा दो अन्य अधिकारी जांच टीम का हिस्सा होंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुष्प्रचार अभियान को शहीदों का अपमान बताया है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 04:58 PM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 04:58 PM (IST)
शीर्ष पाकिस्तानी एजेंसी करेगी सेना के विरुद्ध दुष्प्रचार की जांच, बलूचिस्तान में हुए हेलीकाप्टर दुर्घटना पर कई तरह के किए जा रहे दावे
बलूचिस्तान में एक अगस्त को हुआ था सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तानी सेना के विरुद्ध इंटरनेट मीडिया पर चलाए जा रहे कथित दुष्प्रचार अभियान की जांच शीर्ष एजेंसी को सौंपी गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए सेना ने बलूचिस्तान में जानबूझकर हेलीकाप्टर दुर्घटना करवाया। दुष्प्रचार अभियान के मास्टर माइंड को पकड़ने के लिए एजेंसी ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी।

loksabha election banner

सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी (FIA) के साइबर क्राइम विंग के एडिशनल डायरेक्टर मोहम्मद जफर व डायरेक्टर (साइबर अपराध, उत्तर) वकारुद्दीन सईद तथा दो अन्य अधिकारी जांच टीम का हिस्सा होंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुष्प्रचार अभियान को शहीदों का अपमान बताया है। सत्तारूढ़ गठबंधन ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) और उसके अध्यक्ष इमरान खान को इसका दोषी ठहराते हुए उनकी कड़ी आलोचना की, जबकि पीटीआइ ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

उल्लेखनीय है कि एक अगस्त को बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान में शामिल सेना का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें छह वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान में हिंदू परिवार पर हमला

वहीं, दूसरी ओर समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार शाम एक हिंदू परिवार पर हमला किया गया। पीड़ितों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। हमलावरों ने घोटकी इलाके में एक रेस्तरां के पास हमला किया। हमलावरों ने कार में बैठे अजय कुमार को पीटा। कार को तोड़ दिया। महिलाओं से दु‌र्व्यवहार किया। परिवार एक मंदिर से लौट रहा था।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार परिवार ने शमशेर पिताफी के वाहन से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन पिताफी ओवरटेक नहीं करने दे रहा था। कई प्रयास के बाद जैसे ही परिवार की कार ने ओवरटेक किया पिताफी ने उनका पीछा किया। इसके बाद कुछ लोगों ने रेस्तरां के पास हमला कर दिया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एमएनए खल दास कोहिस्तानी ने कहा कि हमलावरों ने महिलाओं के साथ भी दु‌र्व्यवहार किया। कोहिस्तानी ने मांग की कि मुख्य आरोपित को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सूत्रों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि पिताफी सिंध के मत्स्य मंत्री अब्दुल बारी पिताफी का चचेरा भाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.