पाकिस्तान में फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, इतने रुपये की बढ़ोतरी की संभावना
पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। आशंका जताई जा रही है कि अगले महीने पेट्रोलियम उत्पादों में पाकिस्तानी सरकार की ओर से 10 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है।

इस्लामाबाद, एएनआइ: पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है। महंगाई के कारण पाकिस्तान की जनता इमरान सरकार से काफी नाराज है। ऐसे में पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। आशंका जताई जा रही है कि, अगले महीने पेट्रोलियम उत्पादों में पाकिस्तानी सरकार की ओर से 10 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी सरकार पेट्रोल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है, जबकि डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
पाकिस्तान का वित्त विभाग, 30 जनवरी को प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लेगा। इमरान सरकार ने 15 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों के बाद पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में 3.01 रुपये की वृद्धि की घोषणा की थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त विभाग द्वारा पेट्रोल के अलावा अन्य पेट्रोलियम उत्पादों में भी 16 जनवरी से बढ़ोतरी की गई है।
वहीं, इस बीच पाकिस्तान में विपक्षी गठबंधन बढ़ती महंगाई के खिलाफ इस्लामाबाद तक एक लंबा मार्च निकालेगा। 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के अवसर पर देश में विपक्षी गठबंधन कड़ी सुरक्षा और इस्लामी सम्मलेन संगठन के नेतृत्व में ये मार्च निकालेगा।
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने पहले ही 23 मार्च को बढ़ती महंगाई के विरोध में इस्लामाबाद तक एक लंबा मार्च निकालने का आह्वान किया था। हालांकि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने विपक्ष से लंबे मार्च को चार दिनों के लिए स्थगित करने और पाकिस्तान दिवस पर रैली न करने का आग्रह किया था।
पाकिस्तान में 17 अगस्त 2018 को इमरान खान ने देश के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके कार्यकाल में तब से पेट्रोल के दाम में 55.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पेट्रोल की कीमत 95.24 रुपये से बढ़कर अब 147.83 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।
Edited By Mohd Faisal